IND vs SA 2nd ODI: दूसरे वनडे में Team India के लिए करो या मरो की स्थिति, इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम इंडिया

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत काफी दिनों से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. पंत ने पहले वनडे मैच में 22 गेंदों में 16 रन बनाए हैं. दूसरे वनडे में ऋषभ पंत की वजह से ही ईशान किशन को मौका मिल सकता है. ईशान किशन ने आईपीएल में बहुत ही धमाकेदार बल्लेबाजी करते हैं.

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका (Photo Credits: FB and twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 31 रनों से हरा कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. टीम इंडिया का मध्यक्रम बुरी तरफ से फ्लॉप रहा था. अगला मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला होगा. अगर टीम इंडिया दूसरा मैच हार जाती है, तो उसे सीरीज गंवानी पड़ सकती है. ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे. दूसरे वनडे मैच के लिए टीम  इंडिया में कई बदलाव होने तय हैं. IND vs SA 2nd ODI: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे कल, इन खिलाड़ियों पर होगी निगाहें

पहले वनड में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था, लेकिन श्रेयस अय्यर 17 गेंदों में सिर्फ 17 रन ही बना सके. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. जब टीम इंडिया संकट में थी तब वह जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए थे. ऐसे में दूसरे मैच में उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है. सूर्यकुमार अच्छे लय में है. घरेलू टूर्नामेंट में उन्होंने जमकर रन कूटे हैं. नंबर चार पर खेलने के वह सबसे बड़े दावेदार नजर आते हैं.

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत काफी दिनों से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. पंत ने पहले वनडे मैच में 22 गेंदों में 16 रन बनाए हैं. दूसरे वनडे में ऋषभ पंत की वजह से ही ईशान किशन को मौका मिल सकता है. ईशान किशन ने आईपीएल में बहुत ही धमाकेदार बल्लेबाजी करते हैं.

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पहले वनडे में निराशाजनक प्रदर्शन किया. भुवनेश्वर कुमार बहुत ही महंगे साबित हुए. भुवी ने 10 ओवर में 64 रन खर्च किए और वह कोई भी विकेट हासिल नहीं कर पाए हैं. ऐसे में भुवी की जगह युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया जा सकता है. मोहम्मद सिराज अपनी स्विंग गेंदों के लिए जाने जाते हैं. दक्षिण अफ्रीका की पिचें हमेशा से ही फॉस्ट बॉलर्स को सपोर्ट करतीं हैं. सिराज अपनी गेंदबाजी से कोहराम मचा सकते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

\