IND vs SA 1st Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में राहुल द्रविड़ को छोड़ा पीछे

इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 5 चौके भी निकले. टीम इंडिया ने अपने शुरुआती 3 विकेट जल्दी गंवा दिए थे, लेकिन विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर पारी को संभाला. हालांकि विराट कोहली अच्छी शुरुआत को बडे़ स्कोर में नहीं बदल सके और दूसरे सेशन में जल्द ही पवेलियन लौट गए.

विराट कोहली और श्रेयस अय्यर(Photo Credit: X/@mufaddal_vohra)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान के साथ 208 रन बनाए. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया के बल्लेबाज जल्द ही पवेलियन लौट गए जिसके बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने पारी को संभाल लिया. केएल राहुल पहले दिन का खेल खत्म होने तक 70 रन बनाकर नाबाद रहे थे. साउथ अफ्रीका की तरफ से स्टार गेंदबाज कगीसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने 5 विकेट झटके.

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं बना सके, लेकिन उन्होंने टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली ने 64 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली. IND vs SA 1st Test: पहले टेस्ट में केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका में किया बड़ा कमाल, ऐसा अनोखा कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने

इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 5 चौके भी निकले. टीम इंडिया ने अपने शुरुआती 3 विकेट जल्दी गंवा दिए थे, लेकिन विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर पारी को संभाला. हालांकि विराट कोहली अच्छी शुरुआत को बडे़ स्कोर में नहीं बदल सके और दूसरे सेशन में जल्द ही पवेलियन लौट गए.

इस मामले में राहुल द्रविड़ को छोड़ा पीछे

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले विराट कोहली ने 1236 रन बनाए थे. वहीं, राहुल द्रविड़ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में 1252 रन बनाए थे. अब टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली 1274 रन हो गए हैं. इस लिस्ट में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 1741 रन के साथ पहले पायदान पर हैं.

टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर- 1741 रन

वीरेंद्र सहवाग- 1306 रन

विराट कोहली- 1274 रन

राहुल द्रविड़- 1252 रन

वीवीएस लक्ष्मण- 976 रन

टीम इंडिया के ये स्टार बल्लेबाज रहे फ्लॉप

टीम इंडिया की पहली पारी में केएल राहुल के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं सका. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 5 रन और यशस्वी जयसवाल 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद शुभमन गिल भी 2 रन बनाकर आउट हो गए. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं बना सके. विराट कोहली 38 रन और श्रेयस अय्यर 31 रन बनाकर अपना विकेट गवां बैठे.

Share Now

\