IND vs SA 1st Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ जसप्रीत बुमराह का कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दिलचस्प आंकड़े
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को साउथ अफ्रीका की तेज पिच काफी पसंद है. साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर बुमराह ने पहला टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था. वहां जसप्रीत बुमराहने अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 12 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 26 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
मुंबई: साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया (Team India) अब मेजबान टीम के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के लिए तैयार है.जिसकी शुरुआत सेंचुरियन (Centurion) में 26 दिसम्बर से होगी. वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से न्यूलैंड्स (Newlands) में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. IND vs SA 1st Test: सेंचुरियन में खेला जाएगा टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट, जानें इस मैदान पर कैसा है भारत का रिकॉर्ड
सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में अभी तक कुल 28 इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान महज 3 टेस्ट मैच ही सिर्फ ड्रा हुए हैं जबकि 25 मुकाबलों के रिजल्ट आए हैं. सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में 9 मैच ऐसे रहे जब जीतने वाली टीम ने रन और एक पारी से जीत हासिल की है. सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में पिछले 13 मैचों में रिजल्ट आए हैं. सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए काफी मदद रहती है.
टेस्ट सीरीज के लिए अफ्रीका का दौरा टीम इंडिया 9वीं बार कर रही है. इस दौरान टीम इंडिया ने अफ्रीकी सरजमीं पर 31 सालों में अभी तक कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती हैं. ऐसे में यह सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम है. वहां तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. ऐसे में टीम को जसप्रीत बुमराह से काफी उम्मीद होगी.
साउथ अफ्रीका में ऐसा हैं जसप्रीत बुमराह के आंकड़े
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को साउथ अफ्रीका की तेज पिच काफी पसंद है. साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर बुमराह ने पहला टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था. वहां जसप्रीत बुमराहने अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 12 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 26 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान जसप्रीत बुमराह की औसत 24.38 की रही है. साउथ अफ्रीका में जसप्रीत बुमराह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/42 विकेट का रहा है. जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका में 2 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं.
ऐसा रहा है जसप्रीत बुमराह का टेस्ट करियर
जसप्रीत बुमराह ने पहला टेस्ट साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही साल 2018 में खेला था. जसप्रीत बुमराह ने 30 टेस्ट मैच खेले हैं और 21.99 की औसत से 128 विकेट चटका चुके हैं. जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में 2 बार 4 विकेट हॉल और 8 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं. जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में बुमराह का सबसे शानदार प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ रहा है. जसप्रीत बुमराह ने 10 मैच में 41 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.