IND vs SA 1st T20I: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कुछ ऐसा हैं टीम इंडिया का रिकॉर्ड, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़ें
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (Photo Credits: Twitter)

India vs South Africa 1st T20I: गुरुवार को टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका (South Africa) पहुंच गई है. साउथ अफ्रीका दौरे पर सबसे पहले टीम इंडिया को 3 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेलेगी. इस सीरीज की शुरुआत आज यानी 10 दिसंबर से होने वाली हैं. सीरीज का पहला मुकाबला डर्बन (Durban) में खेला जाना है. टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में हैं.

इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में हुए हालिया टी20 सीरीज में अपने प्रदर्शन से जमकर सुर्खियां बटोरे थे. लेकिन साउट अफ्रीकी सरजमीं पर इन युवाओं का असली परीक्षा होने जा रहा है. यहां की तेज और उछाल भरी पिचों पर सूर्यकुमार यादव की यूथ सेना के खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. IND vs SA 1st T20I: पहले टी20 मुकाबले में इन धुरंधर खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 17 दिसंबर से वनडे सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल के हाथों में हैं.  वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लिया है. शुभमन गिल भी इस सीरीज का हिस्सा हैं. अगर टीम इंडिया के भविष्य को देखें तो शुभमन गिल काफी मजबूत स्थिति में आ सकते हैं. शुभमन गिल आने वाले समय में विराट कोहली के कई बड़े रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं.

पिछले चार सालों में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टॉप पर हैं. वहीं, इस लिस्ट में शुभमन गिल दूसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली ने 50 पारियों में 2338 रन बनाए हैं. जबकि शुभमन गिल ने 42 पारियों में 2255 रन बनाए हैं. विराट कोहली से शुभमन गिल कुछ ही रन पीछे हैं. शुभमन गिल को टीम इंडिया का भविष्य बताया जा रहा हैं. बतौर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. आने वाले समय में शुभमन गिल नंबर 3 की दावेदारी भी पेश कर सकते हैं.

बता दें कि शुभमन गिल ने टीम इंडिया के लिए 44 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. इसके साथ ही शुभमन गिल के बल्ले से 6 शतक और 13 अर्धशतक भी निकल चुके हैं. शुभमन गिल ने 2271 रन बनाए हैं. शुभमन गिल ने एक दोहरा शतक भी लगाया है. शुभमन गिल का वनडे क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर 208 रन रहा है. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में शुभमन गिल अभी तक 254 चौके और 52 छक्के लगा चुके हैं.

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल काफी कम समय में ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. शुभमन गिल वनडे इंटरनेशनल में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 7वें पायदान पर मौजूद हैं. वनडे मुकाबलों में शुभमन गिल सबसे तेज 2000 रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर हैं. ये अनोखा कारनामा शुभमन गिल ने महज 38 पारियों में किया है.