IND vs PAK, World Cup 2023 Stats And Record Preview: टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम 2-2 मैच खेल चुकी है. अब इन दोनों टीमों का अगला मुकाबला आज होने वाला है. आज टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ने वाली है. भारत-पाकिस्तान के इस वर्ल्ड कप मैच पर केवल टीम इंडिया और पाकिस्तान के ही क्रिकेट फैन्स नहीं बल्कि पूरी दुनिया के फैन्स की नज़र रहती है.
मुंबई: आईसीसी क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket ODI World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले का क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच ये हाईवोल्टेज मुकाबला आज अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. इस मैच के ज़रिए टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार आठवीं जीत के लिए मैदान पर उतरेगी.
इस साल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जा रहा हैं. मेजबान टीम होने की वजह से टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियाई परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेंगी. आगामी वर्ल्ड कप में भी कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. NZ Beat BAN, World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप में लगाई जीत की हैट्रिक, बांग्लादेश को आठ विकेट से रौंदा, केन विलियमसन और डेरिल मिशेल ने खेली अर्धशतकीय पारी
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम 2-2 मैच खेल चुकी है. अब इन दोनों टीमों का अगला मुकाबला आज होने वाला है. आज टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ने वाली है. भारत-पाकिस्तान के इस वर्ल्ड कप मैच पर केवल टीम इंडिया और पाकिस्तान के ही क्रिकेट फैन्स नहीं बल्कि पूरी दुनिया के फैन्स की नज़र रहती है. ऐसे में इन दोनों के कुछ रोचक आकंड़ों को भी जानना जरूरी है.
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकार्ड्स:
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को 300 छक्के तक पहुंचने के लिए तीन छक्कों की दरकार हैं.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अपने 50वें वनडे मैच से एक गेम दूर हैं.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को 2000 रन तक पहुंचने के लिए 83 रनों की आवश्यकता है.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 150 कैच तक पहुंचने से दो कैच दूर हैं.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज इशान किशन को 1000 रन पूरे करने के लिए 67 रनों की जरूरत है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को 26000 रनों की उपलब्धि तक पहुंचने के लिए 93 रनों की आवश्यकता है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को 100 छक्के पूरे करने के लिए छह छक्कों की जरूरत है.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 50 कैच पूरे करने से तीन विकेट दूर हैं.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज हसन अली को 100 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने के लिए तीन विकेट की जरूरत है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान को 5000 रन तक पहुंचने के लिए 91 रनों की आवश्यकता है.