देश मांगे बदला!!! पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय बल्लेबाजों ने अपना हौसला बढ़ाने के लिए देखना चाहिए युवराज की ये पारी
एशिया कप-2018 में आज सबसे बड़ा मुकाबला होने वाला है. दुबई के मैदान में आज भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच खेला जाएगा. यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम मैच होता है
एशिया कप-2018 में आज सबसे बड़ा मुकाबला होने वाला है. दुबई के मैदान में आज भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच खेला जाएगा. यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम मैच होता है. दोनों ही टीम भले ही टूर्नामेंट हार जाए मगर ये मुकाबला दोनों ही टीमों को जीतना होता है. वैसे इस मैच नियामित कप्तान विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में रोहित शर्मा को न सिर्फ अपने बल्ले से रन निकालने होंगे बल्कि एक कप्तान के तौर पर भी अपनी रणनीतियों में पैना पन रखना होगा.
पाकिस्तान की बात की जाए तो उसकी बल्लेबाजी बाबर आजम, फखर जमन के जिम्मे है. उनका बल्ला रंग में है जो भारत के लिए अच्छे संकेत नहीं है. हांगकांग के खिलाफ इमाम उल हक ने अर्धशतक लगाया. फखर और इमाम की सलामी जोड़ी भारतीय गेंदबाजों को परेशान करने का माद्दा रखती है.
यह भी पढ़े: पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा बदल सकते हैं ये 2 खिलाड़ी
वैसे टीम इंडिया को यह मैच जीतना है तो पाकिस्तान के गेंदबाजों पर प्रहार करना होगा. ठीक उसी तरह जिस तरह आज से 11 साल पहले युवराज सिंह ने इंग्लैंड को धोया था. 11 साल पहले आज ही के दिन युवराज सिंह ने इंग्लिश गेंदबाज ब्रॉड को एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे. यह पहले टी-20 विश्वकप का मैच था जिसमें युवी ने 12 गेंदों में अर्ध-शतक जड़ा था.
भारत ने इस टी-20 वर्ल्ड कप को जीता था. फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी. फैन्स आज भी उम्मीद कर रहे हैं की भारतीय टीम पाकिस्तान को पस्त करें और चैंपियंस ट्राफी की हार का बदला लें.