IND vs PAK, ICC T20 World Cup 2021: हाई वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को दस विकेट से हराया, ये रहीं हार की सबसे बड़ी वजह
मोहम्मद रिजवान (photo Credits: Twitter)

मुंबई: दुबई (Dubai) में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सुपर-12 चरण का मुकाबला खेला गया. पाकिस्तान ने टीम इंडिया को विकेट से हराकर एक नया इतिहास रचा हैं. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और बाबर आजम (Babar Azam) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. इससे पहले कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की सही समय पर फॉर्म में वापसी पर खेली गयी अर्धशतकीय पारी से भारत (India) ने शुरुआती झटकों के बावजूद पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 के ग्रुप दो मैच में रविवार को यहां सात विकेट पर 151 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. IND vs PAK, ICC T20 World Cup 2021: मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने दिलाई शानदार शुरूआत, पाकिस्तान को 60 गेंदों में 81 रनों की जरूरत

शाहीन शाह अफरीदी (31 रन देकर तीन) की शानदार गेंदबाजी के कारण भारत एक समय तीन विकेट पर 31 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था. कोहली ने ऋषभ पंत (30 गेंदों पर 39 रन, दो चौके, दो छक्के) के साथ चौथे विकेट के लिये 40 गेंदों पर 53 रन की साझेदारी की.

भारत ने अब तक विश्व कप (वनडे और टी20) में पाकिस्तान से प्रत्येक मैच जीता है. पिच की धीमी प्रकृति को देखते हुए पाकिस्तान के लिये 152 रन का लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होगा. भारत के लिये शुरुआत किसी भी तरह से अनुकूल नहीं रही. कोहली ने टॉस गंवाया और भारत ने उसके बाद 13 गेंद और छह रन के अंदर दोनों सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा (शून्य) और केएल राहुल (तीन) के विकेट गंवा दिये.

इन वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा-

टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ी वजह सलामी बल्लेबाज हैं. टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अपना विकेट बहुत ही जल्दी दे बैठे. इन दोनों के बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए, लेकिन वो भी कुछ खास नहीं कर पाए और 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. बल्लेबाजों का फ्लॉप होना हार की सबसे बड़ी वजह हैं.

गेंदबाजों ने एक बार फिर किया निराश. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को जल्दी आउट नहीं कर पाए. पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने आराम से खेलकर मैच जीत लिया. टीम इंडिया गेंदबाजों ने एक बार फिर निराश किया हैं. अपना पहला मैच खेल रहे वरुण चक्रवर्ती से काफी उम्मीदें थी लेकिन उन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन किया हैं. फील्डिंग में भी भारत ने काफी निराश किया हैं.

पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतकीय साझेदारी की. दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली. भारतीय गेंदबाजों दोनों को आउट करने में नाकाम रहे. किसी भी भारतीय गेंदबाज ने अच्ची गेंदबाजी नहीं की.

पाकिस्तान ने टीम इंडिया को दस विकेट से हराया. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (79) और बाबर आजम (68) रनों की पारी खेली. यह पाकिस्तान की भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी हैं.

कोहली ने पाकिस्तान ने 45 गेंदों में अर्धशतक जमाया लेकिन छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे रविंद्र जडेजा (13 गेंदों पर 13) संघर्ष करते नजर आये. हार्दिक पंड्या भी 11 रन बना पाये. अफरीदी 19वें ओवर में दूसरा स्पैल करने आये और उन्होंने कोहली को आउट करके उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में एक और नाबाद पारी खेलने से रोक दिया. कोहली ने इससे पहले 78, 36 और 55 रन की तीन नाबाद पारियां खेली थी.