IND vs PAK, ICC Cricket World Cup 2019: भारत-पाक हाई वोल्टेज मैच से पहले सुरेश रैना ने दिया टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 5 जून बुधवार को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के साथ साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में है.

भारत बनाम पाकिस्तान मैच (Photo Credits: Getty Images)

IND vs PAK, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 5 जून बुधवार को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के साथ साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में है. उसके बाद 9 जून रविवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ लंदन के द ओवल मैदान में, 13 को न्यूजीलैंड के साथ नॉटिंगम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में वहीं 16 जून को चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में मुकाबला है. सबकी निगाहें 16 जून को पाकिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले पर हुई हैं. इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना अपना बयान दिया है.

सुरेश रैना ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस समय कोई भी खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के बारे में सोच रहा होगा. हमें शुरूआती मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है और अगर हम उन मैचों में जीत हासिल करते हैं तो पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हम पर कोई दबाव नहीं रहेगा. रैना ने आगे कहा कि अगर हम शुरूआत में कुछ मैच हार जाते हैं तो फिर पाकिस्तान वाले मैच में हम पर थोड़ा दबाव रहेगा. लेकिन शुरूआती मैचों में अगर हम जीत हासिल करते हैं तो भारत को पाकिस्तान इस बार भी नहीं हरा पाएगा.

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019 Opening Party: वर्ल्ड कप का रंगारंग आगाज, महारानी एलिजाबेथ से मिले विराट कोहली समेत सभी टीमों के कप्तान, देखें तस्वीरें

ज्ञात हो की भारतीय टीम अबतक पाकिस्तान को वर्ल्ड कप मुकाबले में छ: बार मात दे चुकी है. वहीं पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में एक भी मुकाबला अभी तक भारत से नहीं जीता है.

Share Now

\