IND vs PAK, CWC 2019: रोहित शर्मा और विराट कोहली की तूफानी पारी, टीम इंडिया ने पाकिस्तान को दिया 337 रनों का लक्ष्य

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 22वें मुकाबले में आज मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) मैदान में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पाकिस्तान के सामने निर्धारित ओवरों में मात्र 5 विकेट के नुकसान पर 337 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है.

कप्तान कोहली और रोहित शर्मा (Photo Credits- Twitter @BCCI)

IND vs PAK, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 22वें मुकाबले में आज मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) मैदान में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पाकिस्तान के सामने निर्धारित ओवरों में मात्र 5 विकेट के नुकसान पर 337 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है.

टीम इंडिया के लिए आज भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा ने मात्र 113 गेदों का सामना करते हुए 3 छक्के और 14 चौके की मदद से 140 रनों की पारी खेलते हुए अपने क्रिकेट करियर का 24वां शतक लगाया. शर्मा के अलावा आज कप्तान विराट कोहली ने भी 64 गेदों में 77 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अपने क्रिकेट करियर का 51 अर्धशतक पूरा किया.

यह भी पढ़ें- India vs Pakistan Live Cricket Streaming on DD Sports and Prasar Bharati Sports for Free: रेडियो पर ले IND vs PAK मुकाबले का LIVE आनंद

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा सलामी बल्लेबाज के एल राहुल ने भी आज पारी की शुरुआत करते हुए 78 गेदों में 2 छक्के और 3 चौके की मदद से 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. हार्दिक पंड्या ने 19 गेदों का सामना करते हुए 1 छक्के और 2 चौके की मदद से 26 रन बनाए. धोनी ने आज मात्र 2 गेदों का सामना करते हुए 01 रन बनाए. विजय शंकर ने नाबाद 15 और केदार जाधव ने नाबाद 09 रन बनाए.

पाकिस्तान की बात करें तो टीम के लिए आज मोहम्मद आमिर 3, वहाब रियाज और हसन अली ने क्रमशः एक-एक विकेट लिए. बता दें कि आज इमाद वसीम, शोएब मलिक, शादाब खान और मोहम्मद हफीज को कोई सफलता नहीं मिली.

Share Now

\