मुंबई: एशिया कप (Asia Cup) का पहला आगाज हो गया हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बुधवार को पाकिस्तान (Pakistan) और नेपाल (Nepal) के बीच खेला गया. एशिया कप के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. एशिया कप में इस बार टीम इंडिया (Team India) अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच कल यानी 2 सितंबर को खेला जाएगा. इस मुकाबले की हर किसी को बेसब्री से इंतजार है.
टीम इंडिया ने 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है. आखिरी बार साल 2018 में टीम इंडिया ने यह खिताब जीता था और उस समय भी इस टूर्नामेंट का आयोजन वनडे फॉरमेट में किया गया था. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. Pakistan vs India Asia Cup 2023 3rd Match: टीम इंडिया के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने किया अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान, इन धुरंधरों को दिया मौका
टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम के बीच अब तक 132 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 55 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. वहीं, 73 मैचों में पाकिस्तान टीम को जीत मिली है. 4 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ अबतक का सबसे बड़ा स्कोर 356 रन बनाया था. सबसे छोटे स्कोर की बात करें तो वह 79 रन है. आखिरी 5 वनडे मुकाबलों में टीम इंडिया को 4 मैच में जीत मिली है.
एशिया कप में दोनों टीमों के आंकड़े
एशिया कप के वनडे फॉरमेट में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच अबतक कुल 13 मुकाबले हुए हैं. इन दौरान टीम इंडिया ने सात मुकाबले जीते हैं. वहीं, 5 मुकाबलों में पाकिस्तान को जीत मिली है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें टीम इंडिया ने दो मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि 1 में पाकिस्तान को जीत मिली है.
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड:
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को 13 हजार रन पूरे करने के लिए 102 रनों की जरूरत है.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा को 10 हजार रन पूरे करने के लिए 163 रनों की दरकार है.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को 1500 रन पूरे करने के लिए 63 रन आवश्यकता हैं.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज को 50 विकेट की उपलब्धि तक पहुंचने के लिए 7 विकेट की जरूरत है.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा को 200 विकेट हासिल करने के लिए छह विकेट की दरकार है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में अक्षर पटेल को 150 विकेट हासिल करने के लिए तीन विकेट की आवश्यकता है.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को 50 कैच पूरे करने के लिए पांच कैच की जरूरत है.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज हारिस रऊफ 50 विकेट तक पहुंचने से चार विकेट दूर हैं.
क्रिकेट के सभी फॉरमेट में पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शादाब खान को 200 विकेट तक पहुंचने के लिए एक विकेट की आवश्यकता है.
क्रिकेट के सभी फॉरमेट में पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी को 250 विकेट तक पहुंचने के लिए 3 विकेट की जरूरत है.
क्रिकेट के सभी फॉरमेट में फखर जमान को 5000 रन पूरे करने के लिए 154 रनों की जरूरत है.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज इमाम-उल-हक को 3000 रन पूरे करने के लिए 111 रनों की जरूरत है.