मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खेला गया पहला मैच ड्रॉ हो गया था. अब दूसरा टेस्ट मैच कल से मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े मैदान (Wankhede Stadium) पर खेला जाएगा. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की इस मैच से वापसी होगी. टीम इंडिया की 16 सदस्यीय स्क्वाड में शुभमन गिल (Shubhman Gill) को भी मौका मिला हैं. शुभमन गिल एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं. IND vs NZ 2nd Test: कल से शुरू होगा टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट, देखें हेड टू हेड आंकड़े
टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में आराम दिया गया है. रोहित की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ गिल ने कानपुर टेस्ट मैच में शानदार अर्धशतक लगाया था और वो बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ-साथ शानदार फिल्डिंग करने में भी माहिर खिलाड़ी हैं.
शुभमन गिल ने टीम इंडिया के लिए पारी की शुरूआत करते हुए कई मैच जिताए हैं. गिल बेहतरीन फिल्डर भी हैं. शुभमन गिल ने टीम इंडिया की तरफ से अबतक कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 467 रन निकले हैं. टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. टीम में एक बार फिर से शुभमन गिल की भी वापसी हो चुकी है. इस सीरीज में सबकी निगाहें शुभमन गिल पर होगी.
आईपीएल में केकेआर की तरफ से ओपनिंग करते हुए शुभमन गिल ने ढेरों रन बनाए हैं. आईपीएल 2021 में केकेआर को शुभमन गिल ने 17 मैचों में 478 रन बनाए. न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छी पारी खेलकर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे.
पहले टेस्ट में टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने अच्छा प्रदर्शन किया, युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी टेस्ट डेब्यू में उम्दा प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में शतक जड़ा और दूसरी पारी में भी अर्धशतक बनाया. ऐसे में दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया अपने प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती हैं.
दूसरे टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
विराट कोहली (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव.