IND vs NZ, ICC CWC 2019 Semi-Final: विराट कोहली ने फैन्स को कहा शुक्रिया, ट्वीट कर लिखा- हमने पूरी कोशिश की थी

बुधवार को विश्व कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से शिकस्त दी. टीम के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद देशभर के लोग बेहद निराश है. मैच के बाद विराट कोहली ने भारतीय फैन्स को शुक्रिया कहा है.

IND vs NZ, ICC CWC 2019 Semi-Final: विराट कोहली ने फैन्स को कहा शुक्रिया, ट्वीट कर लिखा- हमने पूरी कोशिश की थी
विराट कोहली (Photo Credits : ANI)

बुधवार को विश्व कप 2019 (World Cup 2019) के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) ने भारत (India) को 18 रनों से शिकस्त दी. टीम के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद देशभर के लोग बेहद निराश है. मैच के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय फैन्स को शुक्रिया कहा है. उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा कि, "सबसे पहले मैं उन सभी फैन्स को शुक्रिया कहना चाहता हूं जिन्होंने हमारी टीम को सपोर्ट किया. आप सब ने इस टूर्नामेंट को हमारे लिए यादगार बना दिया. हमें आपके प्यार का अहसास हुआ है. हम सभी निराश है और आपकी तरह इमोशनल भी है. हमने पूरी कोशिश की थी. जय हिंद"

आज के मैच में भारत का टॉप ऑर्डर बिल्कुल नहीं चल पाया. रोहित शर्मा, के एल राहुल, विराट कोहली और दिनेश कार्तिक काफी जल्द ही पवेलियन वापस लौट गए. कुछ देर के लिए ऋषभ पन्त और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला. इसके बाद धोनी और जड़ेजा ने टीम को जीत दिलाने का पूरा प्रयत्न किया मगर वे सफल नहीं हुए.

यह भी पढ़ें:- IND vs NZ, ICC CWC 2019 Semi-Final: हार के बाद रोहित शर्मा की आंखें हुई नम, देखें वीडियो

आपको बता दें कि मैच के बाद कीवी कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि, "हमने सोचा था कि इस विकेट पर 240-250 का स्कोर अच्छा रहेगा और इससे हम भारत पर दबाव बना लेंगे. हमारे खिलाड़ी यह करने में सफल रहे. नई गेंद से हमारे गेंदबाजों ने पिच पर और हवा में गेंद को स्विंग कराने की कोशिश की. हमें विश्वस्तरीय बल्लेबाजी क्रम पर दबाव बनाना था. हमें पता था कि जब पिच धीमी हो जाएगी तो हमें उसका फायदा उठाना होगा, लेकिन उन्होंने बताया कि वो क्यों विश्व की बेहतरीन टीम है. वे मैच को आखिर तक ले गए जहां वे धोनी और जडेजा के दम पर जीत भी सकते थे."


संबंधित खबरें

INDC vs SAC WCL 2025 Scorecard: दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस टीम ने भारत को 88 रनों से हराया, एबी डिविलियर्स के बाद गेंदबाजों ने मचाया तांडव, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

IND-W vs ENG-W 3rd ODI 2025 Scorecard: भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 13 रनों से हराकर 2-1 से सीरीज पर किया कब्ज़ा, क्रांति गौड़ ने लगाया विकेटों का छक्का, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

IND vs ENG 4th Test 2025 Dream11 Team Prediction: इंग्लैंड बनाम भारत चौथे टेस्ट में होगी कांटे की टक्कर, मैच से पहले जानिए कैसे चुनें बेस्ट ड्रीम11 फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

IND vs ENG 4th Test 2025 Preview: चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की होगी वापसी या इंग्लैंड जमाएगा सीरीज पर कब्ज़ा? मैच से पहले जानिए हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल्स और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\