IND vs NZ, ICC CWC 2019 Semi-Final: भारत की हार के बाद एडम गिलक्रिस्ट ने किया धोनी का समर्थन, ट्वीट पढ़कर फैन्स हो जाएंगे खुश

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने धोनी का समर्थन किया है. माही के फैन्स इस ट्वीट को पढ़कर बेहद खुश हो जाएंगे. गिलक्रिस्ट ने लिखा कि, "मुझे नहीं पता कि आप आगे खेलेंगे कि नहीं पर आपने इस खेल को बहुत कुछ दिया है. हमेशा आपके शांत स्वाभाव और आत्मविश्वास का प्रशंसक रहा हूं."

IND vs NZ, ICC CWC 2019 Semi-Final: भारत की हार के बाद एडम गिलक्रिस्ट ने किया धोनी का समर्थन, ट्वीट पढ़कर फैन्स हो जाएंगे खुश
एडम गिलक्रिस्ट और एम एस धोनी (Photo Credits: Getty Images)

न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल (World Cup Semifinal) में भारत (India) को मिली हार के बाद फैन्स सोशल मीडिया पर एम एस धोनी (MS Dhoni) की धीमी बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठा रहे हैं. धोनी ने मैच में 72 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली थी. भारतीय पारी के 49वें ओवर में मार्टिन गप्टिल ने उन्हें रन आउट कर पवेलियन वापस भेजा. विकेट गिरने के बाद धोनी भी काफी निराश थे और उनकी आंखो में आंसू भी देखे गए. धोनो के प्रयासों के बावजूद कई सोशल मीडिया यूजर्स उनके प्रदर्शन से निराश है.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने धोनी का समर्थन किया है. माही के फैन्स इस ट्वीट को पढ़कर बेहद खुश हो जाएंगे. गिलक्रिस्ट ने लिखा कि, "मुझे नहीं पता कि आप आगे खेलेंगे कि नहीं पर आपने इस खेल को बहुत कुछ दिया है. हमेशा आपके शांत स्वाभाव और आत्मविश्वास का प्रशंसक रहा हूं."

यह भी पढ़ें:- IND vs NZ, ICC CWC 2019 Semi-Final: सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार से निराश ओडिशा के युवक ने खाया जहर

आपको बता दें कि धोनी के अलावा रविंद्र जड़ेजा ने भी टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली. उन्होंने 59 गेंदों पर 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए. दोनों खिलाड़ियों ने कोशिश तो पूरी की मगर वे भारत को जीत दिलाने में सफल नहीं हुए. मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि, "इस जीत का श्रेय न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को जाता है. उन्होंने नई गेंद से सही जगहों पर गेंदबाजी की. मुझे लगता है कि यह कीवी टीम के गेंदबाजों की बेहतरीन योग्यता का उदाहरण था."


संबंधित खबरें

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज डब्लूपीएल में गुजरात जाइंट्स और यूपी वारियर्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 16 फरवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

WPL 2025 Points Table Update: मुंबई इंडियंस को हराकर टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ किया आगाज, यहां देखें पूरा पॉइंट्स टेबल

Delhi Beat Mumbai, WPL 2025 2nd T20 Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से रौंदा, शैफाली वर्मा और निकी प्रसाद ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें MI W बनाम DC W मैच का स्कोरकार्ड

MI W vs DC W, WPL 2025 2nd T20 Match Scorecard: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 165 रनों का टारगेट, नेट साइवर-ब्रंट ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

\