IND vs NZ, ICC CWC 2019 Semi-Final: क्या अंपायरों की इस बड़ी गलती की वजह से सेमीफाइनल में हारी टीम इंडिया? देखें वीडियो
मैदान पर अंपायर (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड (NZ) ने ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्वकप 2019 के सेमीफाइनल मैच में भारत को 18 रनों से मात दे. आईसीसी विश्व कप 2019 (ICC Cricket World Cup 2019) के फाइनल में कदम रख लिया है.बताना चाहते है कि मंगलवार को बारिश के कारण पूरा न हो सका यह मैच बुधवार को पूरा हुआ. कीवी टीम ने टीम इंडिया (Team India) के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे भारतीय टीम संघर्ष के बाद भी हासिल नहीं कर पाई और 49.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 221 रन ही बना सकी.

टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 59 गेंदों पर 77 रनों की लाजवाब पारी खेली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने 72 गेंदों पर 50 रन बनाए. इन दोनों के बीच हुई शतकीय साझेदारी भी भारत (Team India) को जीत नहीं दिला सकी. अंत के ओवरों में अहम समय पर न्यूजीलैंड ने इन दोनों के विकेट लेकर भारत को हार सौंपी. यह भी पढ़े-IND vs NZ, ICC CWC 2019 Semi-Final: पीएम मोदी का ट्वीट-हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर बहुत गर्व है, हार-जीत जीवन का हिस्सा

48वें ओवर में अंपायरों से हुई बड़ी गलती?

बता दें कि 48वें ओवर में जब एमएस धोनी (MS Dhoni) बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस वक्त न्यूजीलैंड (NZ) के 4 खिलाड़ी 30 गज के घेरे के अंदर थे, लेकिन धोनी (MS Dhoni) जिस गेंद पर रन आउट हुए, उससे एक गेंद पहले कीवी ने फील्डिंग में बदलाव किया और 30 गज के सर्कल के अंदर सिर्फ 3 खिलाड़ी ही रह गए.

हालांकि इस दावे की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है और हम भी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे है. लेकिन जो फील्डिंग का ग्राफिक्स सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है उसके अनुसार 30 गज के अंदर 3 ही कीवी खिलाड़ी थे.

ऐसे में अगर ये बात सही है तो अंपायरों से बड़ी चूक हुई है. अगर अंपायर ठीक से इस बात का ध्यान देते तो यह गेंद नो बॉल (NO Ball) होती और भारतीय टीम को फ्री हिट मिलती. ऐसी सूरत में हो सकता है महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इस गेंद पर दो रन लेने का जोखिम भी नहीं उठाते. हालांकि ऐसा हुआ नहीं और धोनी महज 50 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए और भारत यह मैच हार गया.