नई दिल्ली: न्यूजीलैंड (NZ) ने ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्वकप 2019 के सेमीफाइनल मैच में भारत को 18 रनों से मात दे. आईसीसी विश्व कप 2019 (ICC Cricket World Cup 2019) के फाइनल में कदम रख लिया है.बताना चाहते है कि मंगलवार को बारिश के कारण पूरा न हो सका यह मैच बुधवार को पूरा हुआ. कीवी टीम ने टीम इंडिया (Team India) के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे भारतीय टीम संघर्ष के बाद भी हासिल नहीं कर पाई और 49.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 221 रन ही बना सकी.
टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 59 गेंदों पर 77 रनों की लाजवाब पारी खेली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने 72 गेंदों पर 50 रन बनाए. इन दोनों के बीच हुई शतकीय साझेदारी भी भारत (Team India) को जीत नहीं दिला सकी. अंत के ओवरों में अहम समय पर न्यूजीलैंड ने इन दोनों के विकेट लेकर भारत को हार सौंपी. यह भी पढ़े-IND vs NZ, ICC CWC 2019 Semi-Final: पीएम मोदी का ट्वीट-हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर बहुत गर्व है, हार-जीत जीवन का हिस्सा
48वें ओवर में अंपायरों से हुई बड़ी गलती?
बता दें कि 48वें ओवर में जब एमएस धोनी (MS Dhoni) बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस वक्त न्यूजीलैंड (NZ) के 4 खिलाड़ी 30 गज के घेरे के अंदर थे, लेकिन धोनी (MS Dhoni) जिस गेंद पर रन आउट हुए, उससे एक गेंद पहले कीवी ने फील्डिंग में बदलाव किया और 30 गज के सर्कल के अंदर सिर्फ 3 खिलाड़ी ही रह गए.
How come 6 fielders outside the circle in Powerplay 3 😬😠. Poor Umpiring. It would have been easy No-Ball @ICC @cricketworldcup #INDvsNZ #CWC19 pic.twitter.com/7pZvMImm4C
— Starks Cricket Club (@ClubStarks) July 10, 2019
हालांकि इस दावे की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है और हम भी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे है. लेकिन जो फील्डिंग का ग्राफिक्स सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है उसके अनुसार 30 गज के अंदर 3 ही कीवी खिलाड़ी थे.
can anyone confirm this ? there were only 3 fielders inside the circle in the 3rd powerplay when they got @msdhoni runout , thr were 6 fielders outside circle instead of 5 . @ICC @indiancricketteam @imVkohli #blunder pic.twitter.com/dk3re32g8U
— Sharad Kelkar (@SharadK7) July 10, 2019
Only 3-fielders are indside the 30-yard circle..... Is there any rule in cricket as 'Not more than 3 fielders inside the 30-yard circle' 🤔🤔🤔🤔
Very bad umpiring inside the Worldcup.........@BCCI
@ICC #indiavsNewzealand pic.twitter.com/Z5R1ovMLHZ
— kandepeducharukesh (@charukesh) July 10, 2019
ऐसे में अगर ये बात सही है तो अंपायरों से बड़ी चूक हुई है. अगर अंपायर ठीक से इस बात का ध्यान देते तो यह गेंद नो बॉल (NO Ball) होती और भारतीय टीम को फ्री हिट मिलती. ऐसी सूरत में हो सकता है महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इस गेंद पर दो रन लेने का जोखिम भी नहीं उठाते. हालांकि ऐसा हुआ नहीं और धोनी महज 50 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए और भारत यह मैच हार गया.