IND vs NZ 3rd Test 2024 Preview: तीसरे टेस्ट में भारत की होगी वापसी या न्यूजीलैंड सीरीज पर जमाएगी कब्जा, यहां जानें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग की जानकारी

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 नवंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बजे खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट में कीवी टीम ने भारत को 113 रन से हरा दिया. इसके साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में कीवी टीम ने 2-0 की अजय बढ़त भी हासिल की.

IND vs NZ (Photo: @BCCI/@BLACKCAPS)

Indian National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team 3rd Test 2024 Preview: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 नवंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बजे खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट में कीवी टीम ने भारत को 113 रन से हरा दिया. इसके साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में कीवी टीम ने 2-0 की अजय बढ़त भी हासिल की. अब सीरीज के तीसरे मुकाबले पर सभी की निगाहें हैं. वर्ड टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया को तीसरा टेस्ट जीतना जरुरी है. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम तीसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज में 3-0 से भारत का सूपड़ा साफ करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: India vs New Zealand 3rd Test 2024 Live Streaming: तीसरे टेस्ट में लाज बचाने उतरेगी टीम इंडिया, WTC फाइनल के लिए जीत जरुरी, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मुकाबले

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए भारत को जीत जरुरी

बता दें कि पुणे टेस्ट में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया की आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी सीट पक्की करने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. फिलहाल पुणे टेस्ट हारने के बाद भी टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है, लेकिन अब फाइनल की रेस पहले से ज्यादा दिलचस्प हो गई है. अभी भी टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट और फिर ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी खेलनी है. टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए भारत को अपने बचे 6 मैच में से 4 मैच जीतने होंगे और एक मैच ड्रा करना है. अगर ऐसे में भारतीय टीम कामयाब रहती है तो वो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी.

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट में कुल 64 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें भारत ने 22 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि न्यूजीलैंड को 15 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा 27 मैच ड्रा पर खत्म हुए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर खेलते हुए भारत ने 17 टेस्ट में जीत दर्ज की है. वहीं, 3 में हार (ड्रॉ-17) झेली है.

पिच रिपोर्ट

पुणे में शर्मनाक हार के बाद यह उम्मीद की जा रही कि भारत मुंबई में एक और टर्निंग पिच का ऑप्शन चुनेगा. वैसे मुंबई की पिच आमतौर पर उछाल के लिए जानी जाती है. जहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पता चला है कि श्रृंखला के अंतिम टेस्ट के लिए एक “स्पोर्टिंग ट्रैक” तैयार किया जाएगा. ऐसे में अगर स्पोर्टिंग ट्रैक तैयार किया जाता है तो शुरुवात में बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है. मैच जैसे-जैसे आगे बढेगा स्पिनरों हावी होते हुए नजर आ सकतें हैं. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी.

भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरे टेस्ट टेस्ट मैच में मुख्य खिलाड़ी(Key Players): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, आर अश्विन, टॉम लैथम (कप्तान), मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, एजाज पटेल, विलियम ओ'रुरके ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है, जिनपर सबकी निगाहें होगी.

वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान(Mini Battle): भारत के स्टार बल्लेबाज़ यशस्वी जयसवाल और मिशेल सेंटनर के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. बाकी वैसे दोनों टीमों के पास एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम है. जो गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी. इसके अलावा दोनों टीमों के पास संतुलित लाइनअप है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच कब से खेला जाएगा?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 नवंबर शुक्रवार से भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच

बता दें की भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स18 और कलर्स सिनेप्लेक्स चैनलों पर उपलब्ध होगा. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा आगामी सीरीज के पल-पल की जानकारी आप लेटेस्टली की वेबसाइट पर देख सकते हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज/आकाशदीप, हर्षित राणा

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल, ग्लेन फिलिप्स, टिम साउथी, मैट हेनरी, विल ओ'रुरके, एजाज पटेल

Share Now

\