IND vs NZ 3rd T20I: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आज होगा फाइनल मुकाबला, इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें

बता दें कि टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 जनवरी को रांची में खेला गया था. वहीं, दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार वापसी की. इस तरह इस सीरीज में दोनों टीमें एक-एक मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है. आज दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का आखिरी मुकाबला आज शाम सात बजे से अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. ओपनिंग में लंबे समय के बाद टीम में वापसी करने वाले पृथ्वी शॉ को मौका दिया जा सकता है.

अहमदाबाद की पिच की बात करें तो यहां के पिच क्यूरेटर के मुताबिक इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अगर 170 से 175 तक का स्कोर करती है तो वह काफी बेहतर टारगेट साबित हो सकता हैं. वहीं दूसरे बल्लेबाजी करने के दौरान ओस भी काफी अहम भूमिका निभा सकती है. Ind vs NZ 2nd T20I 2023 Live Streaming: निर्णायक मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी भारतीय टीम, जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव एक्शन

दूसरी बल्लेबाजी के दौरान ओस भी अपना असर दिखा सकती है जिससे टॉस जीतने वाली टीम टारगेट का पीछा करना चाहेगी. इस मैदान पर टीम इंडिया ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और उस मैच में टीम इंडिया ने 36 रनों से जीत हासिल की थी.

इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें

सूर्यकुमार यादव

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव फिलहाल जबरजस्त फॉर्म में हैं. हाल ही श्रीलंका के खिलाफ हुए टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की थीं. ऐसे में अगर आज सूर्यकुमार यादव का बल्ला चला तो न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा देंगे.

पृथ्वी शॉ

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी की हैं. रणजी ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ ने शानदार बल्लेबाजी की थीं. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में पृथ्वी शॉ का बल्ला आग उगल रहा है. पहले मुकाबले में इनके बल्ले से रन नहीं निकलें. टी20 सीरीज में भी पृथ्वी शॉ पर सबकी निगाहें होंगी.

शिवम मावी

टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज में गेंद से कोहराम मचा दिया था. आज अगर शिवम मावी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा तो न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशानी हो सकती हैं.

बता दें कि टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 जनवरी को रांची में खेला गया था. वहीं, दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार वापसी की. इस तरह इस सीरीज में दोनों टीमें एक-एक मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है. आज दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

Share Now

\