मुंबई: टीम इंडिया (Team India) तीन दिसंबर से न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई (Mumbai) में खेलेगी. कानपुर टेस्ट (Kanpur Test) ड्रॉ हो गया था. लेकिन दूसरे टेस्ट में खुद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टीम में वापसी कर रहे हैं. ऐसे में दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया अपने प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव कर सकती हैं. Ind vs NZ 1st Test 2021: हरभजन का रिकॉर्ड तोड़ने और देश के तीसरे सफल गेंदबाज बनने के बाद अश्विन ने दिया ये रिएक्शन, जानकर लगेगा झटका
दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल सलामी जोड़ी के तौर पर मैदान में उतरेंगे. रोहित शर्मा को टेस्ट सीरीज से आराम दिया गया है. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल होकर पहले ही इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं. इसलिए ओपनिंग का जिम्मा मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल के कंधे पर हैं.
दूसरे टेस्ट में खुद कप्तान विराट कोहली नंबर 3 उतर सकते हैं. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन किया, जिसके चलते उन्हें ड्रॉ किया जा सकता है. चौथे नंबर पर अजिंक्य रहाणे नजर आ सकते हैं. वहीं नंबर 5 पर युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर एक बार फिर जलवा दिखाने को तैयार होंगे.
वहीं, नंबर 6 पर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत को मौका मिल सकता है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत को भी आराम दिया गया है. 7 नंबर पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को मौका मिलना तय है. टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज के तौर पर आर अश्विन और अक्षर पटेल खेलेंगे. तेज गेंदबाजों के तौर पर मोहम्मद सिराज और उमेश यादव को टीम में मौका मिल सकता हैं. पिछले मैच में खराब प्रदर्शन करने वाले ईशांत शर्मा को आराम दिया जा सकता हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन:
शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव