IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ कल से शुरू होगा दूसरा टेस्ट, वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया के रिकॉर्ड पर एक नजर

पहले टेस्ट में टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने अच्छा प्रदर्शन किया, युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी टेस्ट डेब्यू में उम्दा प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में शतक जड़ा और दूसरी पारी में भी अर्धशतक बनाया. मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती हैं.

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच दो टेस्ट मैच के सीरीज का दूसरा मुकाबला तीन दिसंबर से मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच कानपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. भारतीय गेंदबाज दूसरी पारी में न्यूजीलैंड टीम की आखिरी जोड़ी को तोड़ने में नाकाम रहे थे. लेकिन दूसरे टेस्ट में खुद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टीम में वापसी कर रहे हैं. ऐसे में दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया अपने प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव कर सकती हैं. IND vs NZ 2nd Test: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच कल से शुरू होगा महामुकाबला, इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती है दोनों टीमें

बता दें कि वानखड़े की पिच तेज और उछाल वाली हो सकती हैं. दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों को भी यहां सुबह और शाम के वक्त फायदा मिल सकता हैं. ऐसे में दोनों ही टीमों के गेंदबाज पिच का फायदा उठाने की पुरजोर कोशिश करेंगे.

टीम इंडिया का रिकॉर्ड वानखेड़े स्टेडियम में बेहतरीन हैं. वानखेड़े में अबतक टीम इंडिया कुल 25 टेस्ट मैच खेले हैं. वानखेड़े में खेले गए 25 टेस्ट मैच में से 11 में टीम इंडिया को जीत मिली है. वहीं 7 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है और 7 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. वानखेड़े में न्यूजीलैंड की टीम तीसरी बार टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। यहां खेले 2 टेस्ट मैच में से एक में उसे जीत और 1 में हार मिली है.

वानखेड़े में टीम इंडिया पांच साल लंबे अंतराल के बाद सफेद जर्सी में मैदान में उतरेगी. वानखेड़े में पिछले 5 मुकाबलों में टीम इंडिया को 2 में जीत, 2 में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है. दोनों बार टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर हार का सामना करना पड़ा है. साल 2016 में विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को जीत मिली थी.

पहले टेस्ट में टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने अच्छा प्रदर्शन किया, युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी टेस्ट डेब्यू में उम्दा प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में शतक जड़ा और दूसरी पारी में भी अर्धशतक बनाया. मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती हैं.

Share Now

\