IND vs NZ 2nd Test: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच को लेकर पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहीं यह बात
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच कानपुर में खेला गया मुकाबला रोमांचक तरीके से ड्रॉ रहा था. अब ऐसे में इस टेस्ट मुकाबले को दोनों ही टीमें जीतना चाहेंगी. टीम इंडिया का रिकॉर्ड वानखेड़े स्टेडियम में शानदार रहा हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट शुक्रवार से मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी हुई हैं. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने दूसरे टेस्ट मैच को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की हैं. IND vs NZ 2nd Test: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच कल से शुरू होगा महामुकाबला, इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती है दोनों टीमें
आकाश चोपड़ा के मुताबिक इस मुकाबले में तेज गेंदबाजों का बोल-बाला देखने को मिल सकता हैं और वो 10 से ज्यादा विकेट चटका सकते हैं. तेज गेंदबाजों को वानखेड़े में मदद मिल सकती है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज या फिर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज इसका फायदा जरूर उठाएंगे. इस मैदान पर जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी उसे पहला झटका जल्द ही लग सकता हैं. कोई ना कोई एक सलामी बल्लेबाज इस दौरान आउट हो जाएगा.
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच कानपुर में खेला गया मुकाबला रोमांचक तरीके से ड्रॉ रहा था. अब ऐसे में इस टेस्ट मुकाबले को दोनों ही टीमें जीतना चाहेंगी.
वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा हैं. वानखेड़े में अबतक टीम इंडिया कुल 25 टेस्ट मैच खेले हैं. वानखेड़े में खेले गए 25 टेस्ट मैच में से 11 में टीम इंडिया को जीत मिली है. वहीं 7 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है और 7 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. इस मैदान पर इंडिया पांच साल लंबे अंतराल के बाद सफेद जर्सी में मैदान में उतरेगी.
वानखेड़े में पिछले 5 मुकाबलों में टीम इंडिया को 2 में जीत, 2 में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है. दोनों बार टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर हार का सामना करना पड़ा है. साल 2016 में विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को जीत मिली थी. वानखेड़े में न्यूजीलैंड की टीम तीसरी बार टेस्ट मैच खेलने उतरेगी. यहां खेले 2 टेस्ट मैच में से एक में उसे जीत और 1 में हार मिली है.