IND vs NZ 2nd Test: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच को लेकर पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहीं यह बात

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच कानपुर में खेला गया मुकाबला रोमांचक तरीके से ड्रॉ रहा था. अब ऐसे में इस टेस्ट मुकाबले को दोनों ही टीमें जीतना चाहेंगी. टीम इंडिया का रिकॉर्ड वानखेड़े स्टेडियम में शानदार रहा हैं.

रविंद्र जडेजा (Photo Credits: Twitter/BCCI)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट शुक्रवार से मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी हुई हैं. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने दूसरे टेस्ट मैच को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की हैं. IND vs NZ 2nd Test: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच कल से शुरू होगा महामुकाबला, इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती है दोनों टीमें

आकाश चोपड़ा के मुताबिक इस मुकाबले में तेज गेंदबाजों का बोल-बाला देखने को मिल सकता हैं और वो 10 से ज्यादा विकेट चटका सकते हैं. तेज गेंदबाजों को वानखेड़े में मदद मिल सकती है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज या फिर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज इसका फायदा जरूर उठाएंगे. इस मैदान पर जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी उसे पहला झटका जल्द ही लग सकता हैं. कोई ना कोई एक सलामी बल्लेबाज इस दौरान आउट हो जाएगा.

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच कानपुर में खेला गया मुकाबला रोमांचक तरीके से ड्रॉ रहा था. अब ऐसे में इस टेस्ट मुकाबले को दोनों ही टीमें जीतना चाहेंगी.

वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा हैं. वानखेड़े में अबतक टीम इंडिया कुल 25 टेस्ट मैच खेले हैं. वानखेड़े में खेले गए 25 टेस्ट मैच में से 11 में टीम इंडिया को जीत मिली है. वहीं 7 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है और 7 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. इस मैदान पर इंडिया पांच साल लंबे अंतराल के बाद सफेद जर्सी में मैदान में उतरेगी.

वानखेड़े में पिछले 5 मुकाबलों में टीम इंडिया को 2 में जीत, 2 में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है. दोनों बार टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर हार का सामना करना पड़ा है. साल 2016 में विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को जीत मिली थी. वानखेड़े में न्यूजीलैंड की टीम तीसरी बार टेस्ट मैच खेलने उतरेगी. यहां खेले 2 टेस्ट मैच में से एक में उसे जीत और 1 में हार मिली है.

Share Now

संबंधित खबरें

Mumbai Beat Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराकर मुंबई बनी चैंपियन, सूर्यकुमार यादव ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें MUM बनाम MP मैच का स्कोरकार्ड

Mumbai vs Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने मुंबई को दिया 175 रनों का टारगेट, रजत पाटीदार ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

MUM vs BRD, SMAT 2024 Semi Final 1 Scorecard: मुंबई ने बड़ौदा को 6 विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में किया क्वालीफाई, अजिंक्य रहाणे ने मचाया कोहराम, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

MUM vs BRD, SMAT 2024 Semi Final 1 Scorecard: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बड़ौदा ने मुंबई को दिया 159 रनों का लक्ष्य, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\