IND vs NZ 2nd ODI: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड कल खेला जाएगा दूसरे वनडे मुकाबला, स्टेडियम पर रचा जाएगा इतिहास

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच कल यानी 21 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा, इसकी टीम इंडिया ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच तीन मैचों की सीरीज (ODI Series) का दूसरा मैच कल यानी 21 जनवरी को रायपुर (Raipur) में खेला जाएगा. दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीमें रायपुर पहुंच चुकी हैं. टीम इंडिया पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त बना चुकी है और अब दूसरे मैच की बारी है. टीम इंडिया की कोशिश होगी कि मैच जीतकर सीरीज पर रायपुर में ही कब्जा कर लिया जाए, वहीं न्यूजीलैंड की टीम वापसी करना चाहेगी और पहले मैच में जो कमी रह गई थी, उसे पूरा करने की कोशिश करेगी.

हालांकि पहले मुकाबले में जिस तरह का रोमांच देखने के लिए मिला, उससे तो साफ है कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला कांटे का होगा और जो टीम आ​खिर तक अच्छा खेल दिखाएगी, वो जीत दर्ज करने में कामयाब रहेगी. इस बीच रायपुर भी शनिवार को नया इतिहास रचने जा रहा है. रायपुर में इससे पहले कभी भी वनडे इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला गया है. टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. IPL 2023: आईपीएल में नजर आ सकते हैं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत! रिकी पोंटिंग ने किया बड़ा खुलासा

रायपुर बनेगा भारत का 50वां वनडे वेन्यू

बता दें कि राजस्थान के रायपुर में वैसे तो कई मैच हुए. आईपीएल के मैच भी यहां आयोजित किए जा चुके हैं, लेकिन इसे अभी तक वनडे इंटरनेशनल की मेजबानी का मौका नहीं मिला है. ये पहली बार होगा, जब रायपुर में वनडे इंटरनेशनल मुकाबला होगा. रायपुर भारत का 50वां वेन्यू होगा, जहां वनडे मुकाबला होगा. इस स्टेडियम का नाम राजसी शहीद वीर नारायण सिंह पर रखा गया है. ये स्टेडियम साल 2008 में ही बनकर तैयार हो गया था, इसके बाद कई सारे मैच खेले गए. लेकिन वनडे इंटरनेशनल की मेजबानी नहीं मिली थी. इस बार बीसीसीआई ने आश्चर्यजनक रूप से इसे पूरा कर दिया है। इस स्टेडियम की क्षमता की बात की जाए तो स्टेडियम में 49 हजार से भी ज्यादा दर्शक बैठकर मैच देख सकते हैं.

दूसरे वनडे में दिख सकता है हाईस्कोरिंग मैच

इस पिच पर अभी तक एक भी वनडे इंटरनेशनल मुकाबले नहीं हुए है, लेकिन जो मैच खेले गए हैं, उसमें ज्यादातर हाईस्कोरिंग मैच हुए हैं और काफी रोचक मुकाबले देखने को मिले हैं. सीरीज के पहले मैच में हैदराबाद में टीम इंडिया ने 349 रन बनाए थे. इसमें युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का दोहरा शतक भी शामिल था. इसके बाद जब न्यूजीलैंड की टीम टारगेट का पीछा करने के लिए उतरी तो एक वक्त मैच न्यूजीलैंड की जकड़ में आ गया था, लेकिन आखिर में भारतीय टीम ने अच्छा खेल दिखाते हुए वापसी की और 12 रन से मैच जीत लिया था.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India 4th Test Day 4 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा चौथे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

India WTC Final 2025 Qualification Scenario: चौथा टेस्ट ड्रॉ हुआ तो डब्ल्यूटीसी के फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया! यहां जानें इसके बाद का पूरा समीकरण

India vs England T20I Series 2024: 22 जनवरी से खेली जाएगी टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज, यहां जानें कब और कहां खेले जाएंगे सभी मुकाबले

Australia vs India 4th Test Day 4 Preview: चौथे दिन टीम इंडिया करेगी मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज करेंगे बड़ा पलटवार, यहां जानें चौथे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

\