IND vs NZ 1st Test: टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन के पास के हरभजन सिंह का ये खास रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI)

कानपुर: टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला आगामी 25 नवंबर से 29 नवंबर के बीच अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की अगुवाई में खेला जाएगा. ये मुकाबला कानपुर स्थित ग्रीन पार्क इंटरनेशनल स्टेडियम (Green Park International Stadium) में सुबह साढ़े नौ बजे से खेला जाएगा. वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम  में तीन दिसंबर से सात दिसंबर के बीच में खेला जाएगा. IND vs NZ Test Series 2021: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अजिंक्य रहाणे को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात

दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की अगुवाई नियमित विराट कोहली करेंगे. विराट कोहली को पहले टेस्ट मैच के लिए आराम दिया गया है. कोहली के साथ-साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी आराम दिया गया है. इस सीरीज में जयंत यादव, केएस भरत और श्रेयस अय्यर जैसे युवाओं को मौका दिया गया है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज आर अश्विन का जलवा देखने को मिलता है. अश्विन एक खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में अश्विन टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन सकते हैं.

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह का नाम तीसरे स्थान पर दर्ज है. हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट मैच खेलते हुए 190 पारियों में 417 विकेट झटके हैं. वहीं अश्विन ने अबतक 79 टेस्ट मैच खेलते हुए 148 पारियों में 413 विकेट अपने नाम दर्ज करवाए हैं.

टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने की लिस्ट में पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले सबसे आगेहै. कुंबले ने 132 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 236 पारियों 619 विकेट चटकाए हैं. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव है. कपिल देव ने 131 टेस्ट मैच खेलते हुए 227 पारियों में 434 विकेट झटके हैं. टीम इंडिया और न्‍यूजीलैंड के बीच पहला टेस्‍ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगा और टॉस सुबह 9 बजे होगा. बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान मिली हैं.