IND vs NZ 1st Test, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
टीम इंडिया (Photo: BCCI Twitter)

कानपुर: टीम इंडिया (India) और न्‍यूजीलैंड (New Zealand) के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्‍ट गुरुवार से खेला जाएगा. टेस्‍ट सीरीज (Test Series) से पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की सीरीज में 3-0 से हराकर सीरीज पर कब्जा किया. टीम इंडिया को पहले टेस्‍ट में कई दिग्गज खिलाड़‍ियों की कमी खलेगी. टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को पहले टेस्ट में आराम दिया गया और कप्तानी की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को सौंपी गई है. IND vs NZ Series 2021: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड को घर और बाहर दोनों जगह हराने वाली पहली टीम बनी

बता दें कि इस महामुकाबले में टीम इंडिया की कमान जहां अजिंक्य रहाणे के हाथों में है. वहीं न्यूजीलैंड की अगुवाई केन विलियमसन कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण आप स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 हिंदी/ 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्‍नड़ पर होगा.

टीम इंडिया और न्‍यूजीलैंड के बीच पहला टेस्‍ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगा और टॉस सुबह 9 बजे होगा. बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान मिली हैं.

नियमित कप्तान विराट कोहली दूसरे टेस्ट में वापसी करेंगे. कोहली के साथ-साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी आराम दिया गया है. इस सीरीज में जयंत यादव, केएस भरत और श्रेयस अय्यर जैसे युवाओं को मौका दिया गया है.

भारत की टेस्ट टीम इस प्रकार है:

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा , उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्द कृष्णा