IND vs NZ 1st T20I Live Streaming: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें कब-कहां और कैसे देखें मैच

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज शाम सात बजे से खेला जाएगा. वनडे सीरीज के बाद अब टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीमें टी20 सीरीज में अपना दम दिखाने को तैयार हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: ICC/Twitter)

मुंबई: वनडे सीरीज (ODI Series) में न्यूजीलैंड (New Zealand) का व्हाइट वाश करने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) की निगाहें टी20 सीरीज (T20 Series) पर हैं. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत आज से हो रही है. वनडे में हारने के बाद न्यूजीलैंड की टीम का मकसद टी20 सीरीज में पलटवार करने का होगा. वहीं, टीम इंडिया टी20 में अपना दबदबा कायम रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी. पिछले एक साल में टीम इंडिया एक भी द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं हारी है. इस साल भी टीम इंडिया ने जीत के साथ शुरुआत की है.

साल 2012 में न्यूजीलैंड की टीम पहली बार टी20 सीरीज खेलने भारत दौरे पर आई थीं. इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम ने 2 मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की. उसके बाद साल 2017-18 की टी20 सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से जीत दर्ज की थीं. वहीं साल 2021-22 की टी20 सीरीज टीम इंडिया 3-0 से जीतने में सफल रहीं. मौजूदा टी20 सीरीज में जब न्यूजीलैंड की टीम उतरेगी तो उसका इरादा टीम इंडिया में दूसरी बार सीरीज जीतने का होगा. IND vs NZ 1st T20: टी20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इन भारतीय गेंदबाजों ने मचाया हैं कोहराम, चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट; देखें पूरी लिस्ट

पिच रिपोर्ट

रांची स्थित जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम भारत के दूसरे मैदानों की तुलना में थोड़ा अलग है. यह बड़ा मैदान हैं जहां स्पिनर्स का दबदबा रहा है. यहां पर धीमी गति के बॉलर जिन्हें ज्यादा टर्न मिलती है कारगर साबित होंगे. इससे पहले रांची में तीन टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. साल 2016 में यहां पर हुए टी20 मुकाबले में 196 रन बने थे. उसके बाद पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने एक बार 118 और एक बार 196 रन बनाए. रांची में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को ज्यादा फायदे मिल सकता है.

कब, कहा और कहां देख सकेंगे लाइव मुकाबला

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला पहला टी20 भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा. मैच के आधा घंटे पहले यानी 6:30 बजे टॉस होगा. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर देखा जा सकता है. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा. जिन यूजर्स के पास हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के माध्यम से मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.

दोनों टीमें:

टीम इंडिया की टी20 टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुडा, ईशान किशन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, शिवम मावी, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर.

न्यूजीलैंड की टीम: मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), जैकब टफी, लॉकी फर्ग्युसन, बेंजामिन लिस्टर, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स्, माइकल रिपन, हेनरी शिप्ले, ईश सोढी, ब्लेयर टिकनर.

Share Now

\