IND vs NZ 1st T20: टी20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इन भारतीय गेंदबाजों ने मचाया हैं कोहराम, चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट; देखें पूरी लिस्ट
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कल से शुरू होगा. वनडे सीरीज के बाद अब टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीमें टी20 सीरीज में अपना दम दिखाने को तैयार हैं. टीम इंडिया शानदार फॉर्म में नजर आ रही हैं.
मुंबई: वनडे सीरीज (ODI Series) में 3-0 से वाइट वाश करने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) अब न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 27 जनवरी से टी-20 सीरीज (T20 Series) के लिए मैदान में उतरेगी. टीम इंडिया की कमान दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की हाथों में होगी, वहीं मिशेल सेंटनर (Mitchell Santner) न्यूजीलैंड टीम का नेतृत्व करेंगे. दोनों ही टीमें सीनियर खिलाड़ी की गैरमौजूदगी में मैदान में उतरेगी.
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 27 कल शाम 7.30 बजे रांची में खेला जाएगा. टी20 फॉरमेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने का खास रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के नाम दर्ज है. IND vs NZ 1st T20: टी20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इन भारतीय बल्लेबाजों ने बनाये है सबसे ज्यादा रन, यहां देखें पूरी लिस्ट
इन गेंदबाजों के चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट
जसप्रीत बुमराह
टी20 फॉरमेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के लिए सर्वाधिक विकेट लेने का खास रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के नाम दर्ज है. जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 मैच खेलते हुए 10 पारियों में 19.33 की औसत से 12 विकेट झटके हैं.
शार्दुल ठाकुर
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का नाम आता है. शार्दुल ठाकुर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अबतक कुल छह टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको छह पारियों में 21.75 की औसत से आठ विकेट चटकाए है.
युजवेंद्र चहल
टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल तीसरे स्थान पर है. टी20 फॉरमेट में न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने 11 मैच खेलते हुए 11 पारियों में 41.87 की औसत से आठ सफलता प्राप्त की है.
भुवनेश्वर कुमार
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार काबिज हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने अबतक कुल नौ टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान भुवनेश्वर कुमार को नौ पारियों में 32.25 की औसत से आठ विकेट मिले है.
मोहम्मद सिराज
टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस खास लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में मोहम्मद सिराज ने केवल चार मैच खेलते हुए चार पारियों में 16.62 की औसत से 8 विकेट झटके है.