IND vs NED, ICC World Cup 2023: नीदरलैंड्स के खिलाफ इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें, अपने प्रदर्शन से मचा सकते हैं कोहराम
विजयरथ पर सवार टीम इंडिया अब रविवार यानी 12 नवंबर को नीदरलैंड से भिड़ेगी. यह टीम इंडिया का आखिरी लीग स्टेज मैच होगा. यह राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले जा रहे इस वर्ल्ड कप का भी आखिरी लीग स्टेज मैच होगा. इसके बाद सेमीफाइनल के मुकाबले खेले जाएंगे.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) ने मौजूदा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup) के सेमीफाइनल में अपनी जगह और पॉइंट्स टेबल में अपनी पोजिशन दोनों को पक्की कर ली है. ऐसे में अब टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मुकाबला खेलना तो तय है. टीम इंडिया ने मौजूदा वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर मौजूद है. टीम इंडिया ने अभी तक के 8 मैचों में से आठों में जीत हासिल की है और 16 पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं.
इन पॉइंट्स की मदद से टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है, और टॉप पर ही रहेगी, क्योंकि कोई भी दूसरी टीम इस वर्ल्ड कप में 16 अंकों तक नहीं पहुंच पाएगी. ऐसे में इतना तो पता चल गया है कि टीम इंडिया का सेमीफाइनल मैच कब और कहा होगा. IND vs NED: इस घातक बल्लेबाज का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब हैं रोहित शर्मा, यहां जानें 'हिटमैन' के दिलचस्प आकंड़े
विजयरथ पर सवार टीम इंडिया अब रविवार यानी 12 नवंबर को नीदरलैंड से भिड़ेगी. यह टीम इंडिया का आखिरी लीग स्टेज मैच होगा. यह राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले जा रहे इस वर्ल्ड कप का भी आखिरी लीग स्टेज मैच होगा. इसके बाद सेमीफाइनल के मुकाबले खेले जाएंगे.
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
रोहित शर्मा: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बहुत ही शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में 131 रनों की पारी खेली थी. मौजूदा वर्ल्ड कप के 8 मैचों में 'हिटमैन' ने 442 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक और एक शतक शामिल है. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 22 छक्के देखने को मिले हैं.
विराट कोहली: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 में धमाल मचा रहे हैं. अब विराट कोहली की नजरें एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड पर हैं. नीदरलैंड्स के खिलाफ रविवार को होने वाले मुकाबले में विराट कोहली ये कीर्तिमान हासिल कर सकते हैं. टीम इंडिया और नीदरलैंड्स के बीच ये मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में सचिन तेंदुलकर से बस एक कदम पीछे हैं.
केवल राहुल: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल मौजूदा वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएल राहुल ने मैच जीताऊ पारी खेली थीं. नीदरलैंड्स के खिलाफ भी केएल राहुल कोहराम मचा देंगे.
जसप्रीत बुमराह: करीब एक साल के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मौजूदा वर्ल्ड कप में घातक गेंदबाजी कर रहे हैं. यह टीम इंडिया के लिए काफी अच्छी बात भी है. जसप्रीत बुमराह एक मैच विनर गेंदबाज हैं. जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं.