मुंबई: आयरलैंड (Ireland) के दौरे पर टीम इंडिया (India) अपना पहला टी20 (T20) मुकाबला 26 जून को डबलिन (Dublin) में खेलेगी. आयरलैंड दौरे के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने 17 खिलाड़ियों का चयन किया है. टीम की कमान दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को सौपीं गई हैं. ये पहला मौका है जब हार्दिक पांड्या टी20 इंटरनेशनल में टीम की कमान संभालेंगे. बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या सीरीज में एक्सपेरिमेंट करते हुए नजर आ सकते हैं. आयरलैंड के खिलाफ कुछ खिलाड़ी अपना डेब्यू कर सकते हैं. IND vs IRE T20 Series 2022: यहां देखें टीम इंडिया और आयरलैंड टी20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम, टीमें, प्रसारण, लाइव स्ट्रीम
हाल ही में हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से रन नहीं निकलें. ऋतुराज गायकवाड़ को सभी मैचों में मौका मिला पर वो केवल एक बार सफल हो पाए. इन पांच पारियों में ऋतुराज के बल्ले से महज 96 रन आए. जिसमें 57 रन की एक पारी भी शामिल है.
ऐसे में आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में ईशान किशन के साथ वेंकटेश अय्यर पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं. टीम इंडिया के युवा विस्फोटक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इंग्लैंड दौरे पर व्यस्त हैं, जिसके चलते वो इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं. श्रेयस अय्यर की जगह राहुल त्रिपाठी 3 नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.
हार्दिक पांड्या खुद को नंबर 4 पर प्रमोट कर सकते हैं. युवा दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है. एक बार फिर मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक के कंधों पर होगी.
युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक भी मैच में मौका नहीं मिला, ऐसे में आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में डेब्यू कर सकते हैं. ये दोनों युवा अनुभवी भुवनेश्वर कुमार के साथ नई गेंद साझा कर सकते हैं. ऐसे में युवा तेज गेंदबाज आवेश खान और हर्षल पटेल को बाहर बैठना पड़ सकता है. इसके अलावा स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी युजवेन्द्र चहल और रवि बिश्नोई को संभालना पड़ सकता हैं.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:-
ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेन्द्र चहल, उमरान मलिक, रवि बिश्नोई.