IND vs IRE ODI Series: वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया खेलेगी आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज, यहां देखें पूरा शेड्यूल
टीम इंडिया बनाम आयरलैंड (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) से पहले टीम इंडिया (Team India) और आयरलैंड (Ireland) के बीच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच यह वनडे सीरीज (ODI Series) 18 अगस्त से 23 अगसत के बीच खेली जाएगी. यह लगातार दूसरा साल होगा जब टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इससे पहले साल 2022 में टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच 2 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज में मेजबान आयरलैंड ने हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी थी. हालांकि, आयरलैंड टीम मैच जीतने में कामयाब नहीं रही थी, लेकिन अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया था.

इस सीरीज में मेजबान आयरलैंड हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया को कांटें की टक्कर दी थी. हालांकि, आयरलैंड टीम मैच जीतने में कामयाब नहीं रही थी, लेकिन अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया था. IND vs AUS 1st ODI Live Score Update: भारतीय गेंदबाजों के आगे घुटने टेके ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज; टीम इंडिया को मिला 189 रन का लक्ष्य

टीम इंडिया और बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी आयरलैंड

बता दें कि टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज से पहले आयरलैंड टीम बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा होगा. यानि, दोनों टीमों के बीच सीरीज वर्ल्ड कप क्वॉलीफिकेशन के लिहाज से काफी अहम होगा. दरअसल, इस साल अक्टूबर महीने में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा. इस बार वर्ल्ड कप का आयोजन भारतीय सरजमीं पर हो रहा हैं. बहरहाल, वर्ल्ड कप क्वॉलीफिकेशन के मद्देनजर आयरलैंड-बांग्लादेश सीरीज बेहद अहम होने वाली है.

वर्ल्ड कप के लिए ऐसे क्वॉलीफाई कर सकती है आयरलैंड टीम

वर्ल्ड सुपर लीग की बात करें तो बांग्लादेश की टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी है, लेकिन आयरलैंड की टीम बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज जीतकर वर्ल्ड कप में क्वॉलीफाई करना चाहेगी. हालांकि, आयरलैंड के लिए वर्ल्ड कप क्वॉलीफाई करना इतना आसान नहीं होगा. अगर आयरलैंड की टीम बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम करती है तो वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलीफाई कर सकती है. टीम इंडिया और आयरलैंड सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या करते नजर आएंगे. इससे पहले जब दोनों टीमों के बीच 2 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी, उस समय भी टीम इंडिया के कप्तान भी हार्दिक पांड्या ही थे.