मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच कल यानी बुधवार को आईसीसी वीमंस वर्ल्ड कप (Women’s World Cup 2022 ) 2022 का 15वां मुकाबला खेला जाएगा. मिताली राज की अगुआई वाली टीम इंडिया का यह चौथा मुकाबला होगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे से शुरू होगा. टॉस 6:00 बजे होगा. वहीं गत चैंपियन इंग्लैंड की नजर टूर्नामेंट में अपना खाता खोलने पर है. IND vs NZ Women’s World Cup 2022: एमी सैटरथवेट ने खेली शानदार पारी, न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को दिया 261 रनों का लक्ष्य
बता दें कि इस महामुकाबले में टीम इंडिया की कमान जहां मिताली राज के हाथों में है. वहीं इंग्लैंड की अगुवाई हीथर नाइट कर रही हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. ये मुकाबला बे ओवल, माउंट माउंगानुईक में खेला जाना है.
कल के मुकाबले में अगर टीम इंडिया इंग्लैंड को हरा देती है तो इंग्लिश टीम की टॉप 4 में जगह बनाने की उम्मीद पूरी तरफ टूट सकती है. यानी इंग्लैंड के लिए टूर्नामेंट में आगे का सफर काफी मुश्किल हो जाएगा. अंकतालिका में टीम इंडिया 3 मैच में से 2 जीत के साथ अभी तीसरे स्थान पर है, जबकि इंग्लैंड ने अभी तक अपने तीनों मैच गंवाए है और वो 7वें स्थान पर है.
हेड टू हेड आंकड़े
टीम इंडिया और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच अब तक वनडे में 72 मुकाबले खेले गए हैं. टीम इंडिया ने सभी 31 मैच जीते है. इस बीच इंग्लैंड ने 39 वनडे में जीत दर्ज की हैं. वहीं, इस दौरान दो मैचों का परिणाम नहीं निकला. इंग्लैंड का पड़ला भारी हैं.
वर्ल्ड कप 2022 की बात करें तो इस बार कुल 8 टीमें उतर रही हैं. सभी को 7-7 मुकाबले खेलने हैं. वर्ल्ड कप मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 317 रन बनाए थे. यह महिला वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 123 और दिग्गज आलराउंडर हरमनप्रीत कौर ने 109 रनों की शतकीय पारियां खेलीं.
भारतीय महिला टीम का वर्ल्ड कप शेड्यूल
भारत बनाम पाकिस्तान - 6 मार्च - सुबह 6:30 बजे
भारत बनाम न्यूजीलैंड - 10 मार्च – सुबह 6:30 बजे
भारत बनाम वेस्टइंडीज - 12 मार्च - सुबह 6:30 बजे
भारत बनाम इंग्लैंड - 16 मार्च - सुबह 6:30
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - 19 मार्च 2022 - सुबह 6:30 बजे
भारत बनाम बांग्लादेश - 22 मार्च 2022 - सुबह 6:30 बजे
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका - 27 मार्च 2022 - सुबह 6:30 बजे
भारतीय की टीम- मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, ऋचा घोष तानिया भाटिया, स्नेह राणा, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, झूलन गोस्वामी रेणुका सिंह.
इंग्लैंड की टीम- हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, कैथरीन ब्रंट, फ्रेया डेविस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, केट क्रॉस, सोफी एक्लेस्टोन, टैश फरांट, एमी जोन्स, एम्मा लैंब, नैट साइवर, अन्या श्रुबसोले, लॉरेन विनफील्ड-हिल, डैनी वायट