IND vs ENG: इस दिग्गज खिलाड़ी ने तीसरे टेस्ट में आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की दी सलाह, बताई बड़ी वजह
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI)

मुंबई: टीम इंडिया (India) के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) को इंग्लैंड (England) के खिलाफ शुरूआती दो टेस्ट मैचों में प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाने में सफल नहीं हुए और तीसरे टेस्ट में भी उनके खेलने की उम्मीद बहुत कम है. अश्विन की जगह आलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को मौका मिला. जडेजा एक बेहतरीन आल राउंडर हैं इसलिए कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने उन्हें मौका दिया. इस पर पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान मुश्ताक मोहम्मद (Mushtaq Mohammed) ने आर अश्विन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. ENG vs IND 2nd Test Day 5: लंच के लिए जब ड्रेसिंग रूम में पहुंचे शमी-बुमराह तो टीम ने किया शानदार स्वागत, वीडियो देख आप भी खुशी से झूम उठेंगे

मुश्ताक मोहम्मद ने मुताबिक भारत को तीसरे टेस्ट में अश्विन को मौका देना चाहिए. इस सीरीज में भारत ने चार तेज गेंदबाज और एक स्पिन गेंदबाज के साथ खेलने की रणनीति कारगर साबित हुई है तथा इस सीरीज में अभी तक भारत के लिए सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने ही चटकाए हैं. तेज गेंदबाजों ने दोनों टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराया.

मुश्ताक मोहम्मद ने कहा कि आर अश्विन को तीसरे दिन के बाद पिच से काफी मदद मिल सकती हैं. उन्होंने कहा कि यह मूर्खतापूर्ण लग सकता है लेकिन भारत तीन तेज गेंदबाजों के साथ भी मैदान में उतर सकता हैं. अश्विन एक मैच विजेता है. जब गेंद टर्न कर रही होती है तो वह पक्ष को अतिरिक्त एडवांटेज देते हैं. अश्विन इस सीरीज से पहले तक भारत के लिए विदेशी धरती पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और उनके आंकड़े भी शानदार हैं.

मुश्ताक मोहम्मद ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की. इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से लीड्स स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.