Ind vs Eng: चौथे टेस्ट में इस दिग्गज खिलाड़ी को मिल सकता हैं मौका, कप्तान विराट कोहली ने दिया संकेत

बता दें इस सीरीज का अगला मुकाबला दो सितंबर से छह सितंबर के बीच लंदन स्थित द ओवल मैदान में खेला जाएगा. टीम इंडिया की कोशिश रहेगी वो इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करे.

भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: BCCI)

मुंबई: भारत (India) बनाम इंग्लैंड (England) के बीच लीड्स (Leeds) स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को एक पारी और 76 रनों से शिकस्त दी. दूसरी पारी में टीम इंडिया 278 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया की तरफ से चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara), सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अर्धशतक लगाया, लेकिन मैच को नहीं बचा पाए. लीड्स में टीम इंडिया को 42 साल बाद हार का सामना करना पड़ा. ENG vs IND 3rd Test Day 4: लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया की हार में ये रहे प्रमुख कारण

लीड्स में मिली हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने चौथे टेस्ट मैच में बदलाव के संकेत दिए हैं. वहीं कोहली ने एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज को रखने के विचार को खारिज कर दिया. चौथे टेस्ट ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी में से एक गेंदबाज को आराम दिया जा सकता है.

किंग कोहली ने कहा कि अगले मैच में बदलाव होना लगभग तय है. हम गेंदबाजों पर काम का इतना दबाव नहीं डालना चाहते कि वह चोटिल हो जाए. हम उनसे साथ बातचीत करेंगे और इतने कम समय में वे लगातार चार टेस्ट मैच खेले गेंदबाजों के लिए आसान नहीं हैं. इसलिए हम आकलन करेंगे कि किसे चौथे टेस्ट मैच से पहले आराम की जरूरत है.

हालांकि कप्तान कोहली ने अभी किसी का नाम नहीं लिया. तीसरे टेस्ट की गेंदबाजी के प्रदर्शन को देखे तो ईशांत शर्मा को टीम से बाहर होना पड़ सकता है. चौथे टेस्ट से अगर ईशांत शर्मा बाहर होते हैं, तो उनकी जगह आर अश्विन को मौका मिल सकता है. अश्विन को इंग्लैंड दौरे पर अभी तक मौका नहीं मिला हैं. अश्विन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में तीन विकेट झटके थे.

आर अश्विन ने 79 टेस्ट मैचों में 24.56 की औसत से 413 विकेट चटकाए हैं. वे भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर्स की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. अश्विन ने बतौर बल्लेबाज भी शानदार प्रदर्शन करते हैं. उन्होंने अब तक 79 टेस्ट मैचों में 27.68 की औसत की मदद से 2685 रन बनाए हैं. अश्विन के नाम 5 शतक और 11 अर्धशतक हैं. टीम को जरूरत पड़ने पर अश्विन ने कई बार अहम भूमिका निभाई हैं.

बता दें इस सीरीज का अगला मुकाबला दो सितंबर से छह सितंबर के बीच लंदन स्थित द ओवल मैदान में खेला जाएगा. टीम इंडिया की कोशिश रहेगी वो इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करे.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

IND vs NZ 3rd ODI 2026, Indore Weather, Rain Forecast: इंदौर में बारिश बनेगी विलेन या फैंस उठाएंगे पूरे मैच का लुफ्त, मुकाबले से पहले जानें मौसम का हाल

India vs New Zealand 3rd ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 3rd ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

\