IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में ये दिग्गज बल्लेबाज खेल सकते हैं बड़ी पारी, यहां देखें पूरी लिस्ट
रोहित शर्मा और ऋषभ पंत (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दो मैचों में टीम इंडिया ने जबरजस्त प्रदर्शन किया है और लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) में जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त भी बनाई है. टीम इंडिया के गेंदबाजी विभाग ने बल्लेबाजों की तुलना में ज्यादा बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है. सीरीज का तीसरा मुकाबला कल से लीड्स (Leeds) स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी. Eng vs Ind 3rd Test 2021: लीड्स टेस्ट के लिए टीम इंडिया की तैयारी शुरू, पंत ने पटेल के साथ साथ शेयर की खास तस्वीर

टीम इंडिया के लिए मध्यक्रम की बल्लेबाजी एक चिंता का विषय बना हुआ है. लेकिन लॉर्ड्स में मिली जीत के बाद मनोवैज्ञानिक बढ़त भी टीम इंडिया के पास ही है. तीसरे टेस्ट में बल्लेबाजों का भी मनोबल बढ़ा हैं. तीसरे टेस्ट में बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं. इस दौरान टीम इंडिया में तीन ऐसे बल्लेबाज हैं जो लीड्स में शतक बना सकते हैं और 2002 में राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली द्वारा खेले गए शतकीय पारी की याद ताजा कर सकते हैं.

ये बल्लेबाज लीड्स में ठोक सकते हैं शतक-

विराट कोहली

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी शतक जड़ा था. उसके बाद विराट 49 इंटरनेशनल पारियां खेल चुके हैं, लेकिन शतक लगाने में सफल नहीं हुए. लीड्स टेस्ट में विराट के बल्ले से शतक निकल सकता हैं. विराट कोहली ने दोनों टेस्ट में कुल 62 रन ही बना पाए हैं. ऐसे में विराट कोहली से काफी उम्मीदें हैं.

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने लॉर्ड्स टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी की. रोहित शर्मा ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 83 रन बनाए थे. रोहित शर्मा नई गेंद को बखूबी से खेलना जानते हैं. तीसरे टेस्ट में भी रोहित शर्मा शतकीय पारी खेल सकते हैं. हेडिंग्ले में सबकी निगाहें हिटमैन पर टिकी होगी.

ऋषभ पंत

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पिछले दो मैचों में अच्छी कोशिश की लेकिन उस हिसाब से अपना खेल नहीं दिखा पाए हैं. अच्छी शुरुआत के बाद वह आउट हो रहे हैं. लीड्स टेस्ट में पंत शतकीय पारी खेल सकते हैं. ऋषभ पंत में ऐसा करने की पूरी क्षमता है.