IND vs ENG 3rd Test: लीड्स टेस्ट में ये भारतीय गेंदबाज मचा सकते है कोहराम, इन पर होगी सबकी नजर
भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter/K L Rahul)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज (Series) के दो मैचों में टीम इंडिया ने जबरजस्त प्रदर्शन किया है और लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) में जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त भी बनाई है. टीम इंडिया के गेंदबाजी विभाग ने बल्लेबाजों की तुलना में ज्यादा बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है. सीरीज का तीसरा मुकाबला कल से लीड्स (Leeds) स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में खेला जाएगा. IPL 2021: दूसरा चरण शुरू होने से पहले CSK की टीम जमकर कर रही हैं प्रैक्टिस, जानिए सीएसके का पूरा कार्यक्रम

टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी. लीड्स टेस्ट में में अगर टीम इंडिया जीती तो इसमें गेंदबाजों का रोल अहम होगा. लॉर्ड्स टेस्ट में भी गेंदबाजों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

ये भारतीय गेंदबाज ले सकते है सबसे ज्यादा विकेट-

जसप्रीत बुमराह

लीड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह एक बार फिर घातक साबित हो सकते हैं. वो इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर ढा सकते हैं. बुमराह ने सीरीज के पहले 2 मैचों में कुल 12 विकेट हासिल कर चुके हैं. अगर वो हेडिंग्ले में 5 विकेट हासिल कर लें तो वो पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. कपिल देव ने 25 टेस्ट मैच में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं. बुमराह ने अब तक 22 टेस्ट में 95 विकेट लिए हैं. ऐसे में लीड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में वो 5 विकेट दोनों पारियों को मिलाकर भी चटकाते हैं तो कपिल देव का ये रिकॉर्ड टूट जाएगा.

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड की सरजमीं पर शानदार गेंदबाजी की हैं. उनकी स्विंग गेंद के सामने विपक्षी बल्लेबाज घुटने टेक देते हैं. शमी ने पहले 2 टेस्ट मैचों में कुल 7 विकेट हासिल किए हैं. लीड्स में शमी सबसे ज्यादा विकेट चटका सकते हैं. लीड्स टेस्ट में सबकी निगाहें शमी पर होगी.

मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज भारत की जीत में अहम रोल निभा सकते हैं. जैसा उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में किया। सिराज ने दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में 4-4 विकेट चटकाए. तीसरे टेस्ट में उनका ऐसा ही प्रदर्शन जारी रहा तो वो एक बार फिर कोहराम मचा देंगे. सिराज ने पहले दोनों टेस्ट मिलकार कुल 11 विकेट झटके हैं.