Ind vs Eng Test Series: इन भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में बनाए है सबसे ज्यादा रन, यहां देखे पूरी लिस्ट

बता दें कि इंडिया और इंग्लैंड में हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिलता हैं. इस बार चेतेश्वर पुजारा के फॉर्म को लेकर टीम इंडिया काफी चिंतित हैं. बल्लेबाजी का पूरा जिम्मेदारी विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा पर हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि कौनसा बल्लेबाज इंग्लैंड को परेशान करता हैं.

सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ (Photo Credits: Getty Images)

मुंबई: टीम इंडिया फ़िलहाल इंग्लैंड (England) में हैं. भारत (India) को 4 अगस्त से इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज (Test Series) खेलना है. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) के लिए यह सीरीज किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगी. डब्ल्यूटीसी (WTC) में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया एक नए सिरे से शुरूआत करना चाहेगी. भारत बनाम इंग्लैंड का टेस्ट इतिहास काफी पुराना है. टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी को लेकर चुनौती हैं. ENG vs IND Test Series 2021: भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए उपलब्ध रहेगा यह स्टार इंग्लिश तेज गेंदबाज

बता दें कि इंडिया और इंग्लैंड में हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिलता हैं. इस बार चेतेश्वर पुजारा के फॉर्म को लेकर टीम इंडिया काफी चिंतित हैं. बल्लेबाजी का पूरा जिम्मेदारी विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा पर हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि कौनसा बल्लेबाज इंग्लैंड को परेशान करता हैं.

इन बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में बनाए है सबसे ज्यादा रन

सचिन तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने साल 2012 में ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन उन्हीं के नाम हैं। सचिन ने 32 टेस्ट मैच में 51.73 की औसत से 2535 रन बनाए, जिसमें 7 शतक और 13 अर्धशतक भी शामिल हैं.

सुनील गावस्कर

इस लिस्ट में दूसरा नाम सुनील गावस्कर का आता है. गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ 38 मैच खेले थे जिसमें 38.20 की औसत से 2483 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 16 अर्धशतक निकले.

राहुल द्रविड़

भारत की दीवार कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का भी इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड काफी बेहतर है. द्रविड़ का औसत तो सचिन से भी ज्यादा है. पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ 60.93 की औसत से 21 मैचों में 1950 रन बनाए. इसमें 7 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं.

कपिल देव

1983 में भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव भी इस मामले में पीछे नहीं हैं. भारत के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर माने जाने वाले कपिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 27 मैच खेले जिसमें उन्होंने 41.06 की औसत से 1355 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं.

एमएस धोनी

एमएस धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ 21 टेस्ट मैचों में 33.05 की औसत से 1157 रन बनाए. धोनी ने इस दौरान 12 हॉफसेंचुरी ठोके थे. साल 2014 में माही ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

Share Now

\