IND vs ENG Test Series: पांचवें टेस्ट में इन धुरंधरों के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
बता दें कि टीम इंडिया अगर ये सीरीज जीत लेती है, तो साल 2007 के बाद ऐसा पहला मौका होगा, जब इंग्लैंड में टीम इंडिया टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब हो जाएगी. सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया इन धुरंधरों के साथ मैदान में उतर सकती है.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच 1 जुलाई को आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा. ये टेस्ट मैच पिछले साल की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पांचवां और निर्णायक टेस्ट मुकाबला है. ये मुकाबला पिछले साल कोरोना की वजह से टल गया था. आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जैसे दिग्गज खेलते हुए नजर आएंगे. इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़त बनाई हुई हैं. IND vs ENG Test Series: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने नेट्स पर जमकर बहाया पसीना, देखें बल्लेबाजी का वीडियो
बता दें कि टीम इंडिया अगर ये सीरीज जीत लेती है, तो साल 2007 के बाद ऐसा पहला मौका होगा, जब इंग्लैंड में टीम इंडिया टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब हो जाएगी. सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया इन धुरंधरों के साथ मैदान में उतर सकती है.
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट में रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरूआत कर सकते हैं. युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इस मैच में केएल राहुल की जगह लेंगे, जो चोट के कारण बाहर हैं. केएल राहुल अपनी चोट के इलाज के लिए फिलहाल जर्मनी गए हुए हैं. नंबर 3 के लिए चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. जबकि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली चार नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. श्रेयस अय्यर नंबर 5 पर उतर सकते हैं.
नंबर 6 पर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नजर आएंगे. वहीं, टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा 7 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे. इस मुकाबले में शार्दुल ठाकुर बतौर ऑलराउंडर खेलेंगे और पांचवें तेज गेंदबाज के रूप में टीम इंडिया की ताकत बढ़ाएंगे. तेज गेंदबाजी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के हाथों में होगा.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.