IND vs ENG Test Series: भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का एलान, इस दिग्गज खिलाड़ी को नहीं मिली जगह
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: भारत (India) के खिलाफ 4 अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज (Test Series) के शुरुआती दो मैचों के लिए इंग्लैंड (England) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी. दूसरी तरफ, टीम इंडिया प्रैक्टिस मैच (Practice Match) खेल रही हैं. इंडिया भी सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है. प्रैक्टिस मैच में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी फॉर्म में वापसी के संकेत भी दिए.  Ind vs Eng Test Series: इन भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में बनाए है सबसे ज्यादा रन, यहां देखे पूरी लिस्ट

बता दें कि इस सीरीज के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज होगा. ऐसे में दोनों टीमें इसे हल्के में नहीं लेना चाहेंगी. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर सर्जरी के बाद अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हैं इसलिए आर्चर को टीम में शामिल नहीं किया गया हैं. इसके अलावा क्रिस वोक्स को चोटिल होने के कारण जगह नहीं मिली है. बेन स्टोक्स, जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो और सैम करेन की टीम में वापसी हुई है.

प्रैक्टिस मैच की बात करें तो भारतीय टीम की तरफ से पहली पारी में केएल राहुल ने 150 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 101 रन बनाकर रिटायर आउट हो गए. राहुल के अलावा आलराउंडर रवींद्र जड़ेजा ने शानदार 75 रनों की पारी खेली. कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट : ट्रेंट ब्रिज में 4 अगस्त से

दूसरा टेस्ट : लॉर्ड्स में 12 अगस्त से

तीसरा टेस्ट : हेडिंग्ले में 25 अगस्त से

चौथा टेस्ट : द ओवल में 2 सितंबर से

पांचवां टेस्ट : ओल्ड ट्रैफर्ड में 10 सितंबर से

इंग्लैंड की 17 सदस्यीय टीम

जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, डोम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉली, सैम करन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डोम सिबली, बेन स्टोक्स और मार्क वुड.