Ind vs Eng Test Series 2021: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोहली के पास धोनी के इन 3 बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका
विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली, 29 जनवरी: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज एवं मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में वापसी हो चुकी है. कोहली को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के सभी मुकाबलों में टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया है. बता दें कि कोहली की कप्तानी में अगर भारतीय टीम मेहमान टीम इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में शिकस्त देनें में कामयाब होती है तो वह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के कई बड़े रिकॉर्ड को तोड़ देंगे, जो इस प्रकार हैं-

- महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए घरेलु जमीं पर लगातार नौ टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की है. वहीं कोहली की अगुवाई में भी टीम इंडिया घरेलु जमीं पर लगातार नौ टेस्ट सीरीज जीत चुकी है. ऐसे में अगर विराट की कप्तानी में भारतीय टीम आगामी टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को शिकस्त देने में कामयाब होती है तो वह भारत में लगातर 10 टेस्ट सीरीज जीतने वाले कप्तान बन जाएंगे और धोनी को पीछे छोड़ देंगे.

यह भी पढ़ें- Anushka Sharma और विराट कोहली के घर बेटी ने लिया जन्म, दोनों ने जाहिर की खुशी

- इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने भारत में कुल 21 टेस्ट मैच जीते हैं. वहीं विराट की अगुवाई में भारतीय टीम ने अबतक भारत में 20 टेस्ट मैच जीते हैं. ऐसे में अगर कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम इंग्लैंड को दो टेस्ट मुकाबलों में शिकस्त देने में कामयाब होती है तो वह धोनी को पीछे छोड़ देंगे और भारतीय धरती पर बतौर टेस्ट कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

- बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने देश के लिए कुल 90 टेस्ट मैच खेले हैं, वहीं कोहली ने अबतक 87 मैचों में शिरकत की है. ऐसे में कोहली अगर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ चारो टेस्ट मैच खेलने में कामयाब होते हैं तो वह देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक मैच खेलने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ देंगे.

बात करें विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक 87 टेस्ट मैच खेलते हुए 147 पारियों में 53.4 की एवरेज से 7318 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में कोहली के नाम 27 शतक और 23 अर्द्धशतक दर्ज है.

यह भी पढ़ें- ICC Awards 2020: आईसीसी ने की पुरस्कार की घोषणा, दशक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट बने विराट कोहली, एमएस धोनी को मिला ‘क्रिकेट भावना’ का सम्मान

वहीं बात करें महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 90 मैच खेलते हुए 144 पारियों में 38.1 की एवरेज से 4876 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम छह शतक और 33 अर्द्धशतक दर्ज है. धोनी का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 224 रन है.