IND vs ENG: लीड्स के हेडिंग्ले मैदान टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, पिछले आंकड़ों पर एक नजर

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से लीड्स में खेला जाएगा. इस मैदान पर अब तक दोनों टीमों के बीच 6 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत को 2 मैचों में जीत मिली है, वहीं इंग्लैंड ने 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है. एक मैच ड्रॉ रहा है. ऐसे में एक बार फिर टीम के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है.

टीम इंडिया के खिलाड़ी (Photo Credits ANI)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबान टीम इंग्लैंड को 151 रन से शिकस्त देते हुए पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला (Test Series) में 1-0 की बढ़त बना ली है.  अब टीम इंडिया की नजर तीसरे टेस्ट पर हैं. 19 सालों बाद लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले मैदान पर दोनों टीमें आमने सामने होंगी. ENG vs IND 2nd Test Day 5: लॉर्ड्स में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पटकनी देने के साथ ये मुश्किल रिकॉर्ड भी किए अपने नाम, कप्तान कोहली ने भी हासिल किया ये मुकाम

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से लीड्स में खेला जाएगा. इस मैदान पर अब तक दोनों टीमों के बीच 6 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत को 2 मैचों में जीत मिली है, वहीं इंग्लैंड ने 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है. एक मैच ड्रॉ रहा है. ऐसे में एक बार फिर टीम के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है.

लीड्स में खेले गए पहले तीन मुकाबलों में इंग्लैंड ने ही जीत हासिल की थी, लेकिन 1986 और 2002 में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थीं. इस मैदान पर टीम इंडिया ने 1986 में 279 रन से और दूसरी बार पारी और 46 रनों के अंतर से इंग्लैंड को शिकस्त दी थीं.

एक नजर आंकड़ों पर-

लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर 1986 में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 272 रन बनाए. वहीं, इंग्लैंड को पहली पारी सिर्फ 102 रनों पर ही सिमट गई थी. रोजर बिन्नी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 और मदन लाल ने 3 विकेट चटकाए थे. दूसरी पारी में भारत का स्कोर 237 रनों तक ले गए. जवाब में इंग्लैंड की दूसरी पारी भी 128 रनों पर सिमट गई. दिलीप वेंगसरकर को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया था.

साल 2002 में भारत और इंग्लैंड की टीमें इस मैदान पर फिर एक बार आमने सामने हुईं. इस बार टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली थे. इस मैच भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 628 रन बनाए. पहली पारी में राहुल द्रविड़ ने 148, सचिन तेंदुलकर ने 193 और सौरव गांगुली ने 128 रनों की पारी खेली थी. इंग्लैंड दोनों पारियों में 273 और 309 ही बना पाई. इस मैच में अनिल कुंबले ने दोनों पारियों में कुल 7 विकेट लिए.

एक बार फिर 25 अगस्त को हेडिंग्ले मैदान पर टीम इंडिया इंग्लैंड से भिड़ेगी. इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम काफी मजबूत स्थिति में लग रही है. टीम के सभी तेज गेंदबाज शानदार फॉर्म में हैं. सलामी बल्लेबाज भी लय में नजर आ रहे हैं. लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज पर बढ़त बना ली हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

\