IND vs ENG 2022: भारतीय टीम इंग्लैंड में खेलेगी वनडे और टी20 सीरीज, यहां देखें पूरा Schedule
मिली जानकारी के अनुसार सीरीज का आगाज 1 जुलाई से होगा. पहला टी20 मुकाबला 1 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा. दूसरा टी20 3 जुलाई काे नॉटिंघम में और तीसरा टी20 मैच 6 जुलाई को साउथम्प्टन में खेला जाएगा. टी20 के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी. पहला वनडे मैच 9 जुलाई को बर्मिंघम में, दूसरा वनडे 12 जुलाई को ओवल में और तीसरा वनडे 14 जुलाई को लॉर्ड्स में होना है.
मुंबई:टीम इंडिया (Team India) फिलहाल इंग्लैंड (England) में टेस्ट सीरीज (Test Series) खेल रही है. इसके बाद उसे यूएई में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) खेलना है. टीम इंडिया अगले साल जुलाई में एक बार फिर से इंग्लैंड दौरे पर आएगी. इस दाैरान उसे तीन टी20 और तीन वनडे के मुकाबले खेलने हैं. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सीरीज का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. ओवल (The Oval) में खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले में विराट सेना ने मेजबान टीम इंग्लैंड को 151 रनों से शिकस्त देते हुए पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली है. ICC T20 World Cup 2021: भारत के ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में बन सकते हैं मैन ऑफ द सीरीज, यहां देखें पूरी लिस्ट
मिली जानकारी के अनुसार सीरीज का आगाज 1 जुलाई से होगा. पहला टी20 मुकाबला 1 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा. दूसरा टी20 3 जुलाई काे नॉटिंघम में और तीसरा टी20 मैच 6 जुलाई को साउथम्प्टन में खेला जाएगा. टी20 के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी. पहला वनडे मैच 9 जुलाई को बर्मिंघम में, दूसरा वनडे 12 जुलाई को ओवल में और तीसरा वनडे 14 जुलाई को लॉर्ड्स में होना है.
भारतीय टीम के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच अगस्त-सितंबर में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज भी होनी है.
भारत के इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है:
पहला टी20: 1 जुलाई (ओल्ड ट्रेफर्ड)
दूसरा टी20: 3 जुलाई, (ट्रेंट ब्रिज)
तीसरा टी20: 6 जुलाई, (एजेज बाउल)
पहला वनडे: 9 जुलाई, (एजबेस्टन)
दूसरा वनडे: 12 जुलाई, (ओवल)
तीसरा वनडे: 14 जुलाई, (लॉर्ड्स)
भारत और इंग्लैंड के बीच इंग्लैंड में अब तक 3 टी20 सीरीज खेली गई हैं. जिसमें 2 बार इंग्लैंड ने सीरीज पर कब्जा किया हैं, तो एक सीरीज में टीम इंडिया को जीत मिली है. 2018 में खेली गई 3 मैचों की सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से जीती थी.