IND vs ENG 3rd Test: इस दिग्गज खिलाड़ी ने टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को लेकर दिया बड़ा, कहीं ये बातें

टीम इंडिया ने पहले दो टेस्ट में चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ उतरने का फैसला किया था. कप्तान विराट कोहली ने इस कॉम्बिनेशन को सही बताया था. एकमात्र स्पिनर के रूप में रविंद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी. टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने दोनों टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है.

भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter/K L Rahul)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला (Test Series) का तीसरा मुकाबला कल से लीड्स (Leeds) स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में खेला जाएगा. लॉर्ड्स (Lords) में शर्मनाक हार झेलने के बाद इंग्लैंड टीम की निगाहें तीसरे टेस्ट में जोरदार वापसी करने पर है. वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेंगे. IND vs ENG: विराट कोहली तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में बड़ा स्कोर बनाने के साथ पांच मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त दिलाने की कोशिश करेंगे

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. बट्ट ने कहा है कि लीड्स में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती हैं और इसी वजह से टीम इंडिया अपने मौजूदा टीम के साथ मैदान में उतर सकती है.

टीम इंडिया ने पहले दो टेस्ट में चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ उतरने का फैसला किया था. कप्तान विराट कोहली ने इस कॉम्बिनेशन को सही बताया था. एकमात्र स्पिनर के रूप में रविंद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी. टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने दोनों टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 12 और मोहम्मद सिराज ने 11 विकेट चटकाए हैं.

बट्ट ने कहा कि मेरे हिसाब से टीम इंडिया कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. अगर कप्तान कोहली खिलाड़ियों को रोटेट करना चाहते हैं या किसी और को मौका देना चाहते हैं तभी बदलाव कर सकते है. अगर पिच में अचानक कुछ बड़ा बदलाव हो जाता है तब फिर वो एक एक्स्ट्रा स्पिनर के साथ मैदान में उतर सकते हैं.

अगर लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में ओवरकास्ट कंडीशन नहीं रहा तो टीम में दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन की वापसी हो सकती हैं. कप्तान विराट कोहली कोहली एक तेज गेंदबाज को आराम दे सकते हैं. वैसे इंग्लैंड की टीम सीरीज में वापसी के लिए ग्रीन-टॉप रखना चाहेगी.

अश्विन इस सीरीज से पहले तक भारत के लिए विदेशी धरती पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और उनके आंकड़े भी शानदार हैं. लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 151 रनों से हरा दिया था और अब लीड्स में कल से तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा.

Share Now

\