IND vs ENG Test Series 2021: इन भारतीय धुरंधरों ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में बनाए हैं सर्वाधिक रन, यहां देखें पूरी लिस्ट

सीरीज में पिछड़ने के बाद इंग्लैंड वापसी वापसी करने के लिए मैदान में उतरेगा. लेकिन, टीम इंडिया उन्हें इतनी आसानी से जीतने नहीं देगी. टीम इंडिया के लिए अच्छी बात यह भी है कि इस मैदान पर भारत ने अपने आखिरी दोनों मैच जीते हैं. इस पिच पर कई भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी शानदार रहा है.

सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ (Photo Credits: Getty Images)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला (Test Series) का तीसरा मुकाबला कल से लीड्स (Leeds) स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने यहां हैडिंग्ले के नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस करते नजर आई. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेंगे. IND vs ENG: लीड्स टेस्ट में विराट कोहली बना सकते हैं ये अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले होंगे तीसरे भारतीय बल्लेबाज

सीरीज में पिछड़ने के बाद इंग्लैंड वापसी वापसी करने के लिए मैदान में उतरेगा. लेकिन, टीम इंडिया उन्हें इतनी आसानी से जीतने नहीं देगी. टीम इंडिया के लिए अच्छी बात यह भी है कि इस मैदान पर भारत ने अपने आखिरी दोनों मैच जीते हैं. इस पिच पर कई भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी शानदार रहा है.

इन भारतीय बल्लेबाजों ने हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन-

सचिन तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में एक टेस्ट मैच खेला है. सचिन ने इस मैच में 193 रनों की शतकीय पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 19 चौंके और 3 छक्के भी लगाए. हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेली एक पारी में 193 रन बनाकर सचिन भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं.

मंसूर अली खान पटौदी

पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर अली खान पटौदी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. पटौदी ने इस मैदान पर केवल एक टेस्ट मैच खेला है. जिसमें उन्होंने कुल 212 रन बनाए.

दिलीप वेंगसरकर

दिलीप वेंगसरकर ने इस मैदान पर दो टेस्ट मैचों में 228 रन बनाए, जिसमें नाबाद 102 रनों की शतकीय पारी भी शामिल है. दौरान वेंगसरकर ने इस मैदान पर दो अर्धशतकीय पारी भी खेली हैं.

बता दें कि टीम इंडिया और इंग्लैंड 19 सालों बाद लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर आमने सामने होंगी. इस मैदान पर अब तक दोनों टीमों के बीच 6 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत को 2 मैचों में जीत मिली है, वहीं इंग्लैंड ने 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है. एक मैच ड्रॉ रहा है.

Share Now

संबंधित खबरें

\