IND vs ENG: कप्तान विराट कोहली का बड़ा खुलासा, बताया टीम इंडिया की जीत का कारण
भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter/K L Rahul)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला (Test Series) का चौथा मुकाबला लंदन (London) स्थित द ओवल (The Oval) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इग्लैंड को 157 रनों से हरा दिया. ओवल में इस शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त भी हासिल कर ली है. भारत द्वारा ओवल टेस्ट में दिए गए 368 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम इंग्लैंड दूसरी पारी में महज 210 रन ही बना सकी. मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बड़ा खुलासा किया हैं. ENG vs IND 4th Test Day 5: टीम इंडिया की ओवल में शानदार जीत पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई, कही ये बात

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हमें विश्वास था कि हम सभी 10 विकेट ले सकते हैं. कन्डीशन गर्म थी और जब जडेजा रफ पर गेंदबाजी कर रहे थे तो उनके पास एक मौका था. रिवर्स स्विंग के साथ गेंदबाज अच्छे थे. जैसे ही गेंद रिवर्स स्विंग करने लगी, बुमराह ने कहा कि मुझे गेंद दे दो. जैसे ही वो गेंदबाजी करने के लिए उन्होंने दो बड़े विकेट चटका लिया और गेम को हमारे पक्ष में कर दिया.

कोहली ने कहा कि रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में काफी बढ़िया बल्लेबाजी की. युवा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी की और गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल किया. जीत से हर कोई खुश है और इस जीते के बाद हमें अगला टेस्ट मैच जीतने की प्रेरणा भी मिलेगी. अगले मैच में भी हम बढ़िया प्रदर्शन करेंगे .

बता दें इस सीरीज का पांचवां एवं आखिरी मुकाबला 10 सितंबर से 14 सितंबर के बीच मैनचेस्टर स्थित ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा. इस मुकाबले में जहां टीम इंडिया की कोशिश रहेगी कि वो इस सीरीज को 3-1 से अपने नाम करें. वहीं मेजबान टीम इंग्लैंड इस सीरीज को 2-2 से खत्म करना चाहेगी.