IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बाद विराट कोहली के नाम दर्ज हुए ये बड़े रिकॉर्ड, इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे

बता दें कि विराट कोहली साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले भारतीय कप्तान बन गए. इस जीत के साथ ही विराट ने वसीम अकरम और जावेद मियांदाद को पीछे छोड़ दिया हैं. कोहली ने इन देशों में 5वीं जीत दर्ज की है.

टीम इंडिया के खिलाड़ी (Photo Credits ANI)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबान टीम इंग्लैंड को 151 रन से शिकस्त देते हुए पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला (Test Series) में 1-0 की बढ़त बना ली है.  मेजबान टीम इंग्लैंड भारत द्वारा दिए गए 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 120 रनों पर ढेर हो गई. इसके साथ ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम 3 बड़े रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं. ENG vs IND 2nd Test Day 5: टीम इंडिया की लॉर्ड्स में ऐतिहसिक जीत, दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 151 रनों से हराया

बता दें कि विराट कोहली  साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले भारतीय कप्तान बन गए. इस जीत के साथ ही विराट ने वसीम अकरम और जावेद मियांदाद को पीछे छोड़ दिया हैं. कोहली ने इन देशों में 5वीं जीत दर्ज  की है. इसे पहले ये रिकॉर्ड वसीम अकरम और जावेद मियांदाद के नाम था जिन्होंने पाकिस्तान को इन देशों में 4 टेस्ट में जीत दिलाई है. वहीं एमएस धोनी 3 जीत के साथ चौथे नंबर पर हैं.

टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में अब विराट कोहली चौथे स्थान पर आ गए हैं. टेस्ट में सबसे सफल कप्तान दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ हैं जिन्होंने अपनी टीम को 53 जीत दिलाई है. विराट कोहली ने अपनी टीम को 37वीं जीत दिलाई हैं. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान दूसरे नंबर पर हैं.

टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट

ग्रीम स्मिथ-दक्षिण अफ्रीका-53 टेस्ट जीत

रिकी पोंटिंग-ऑस्ट्रेलिया-48 टेस्ट जीत

स्टीव वॉ-ऑस्ट्रेलिया-41 टेस्ट जीत

विराट कोहली-भारत-37 टेस्ट जीत

विदेशी सरजमीं पर टॉस हारने के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट मुकाबले जीतने के मामले में विराट कोहली अब पहले नंबर पर आ गए हैं. टॉस हारने के बाद कप्तान कोहली ने 6 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज कर ली हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नाम था जिन्होंने टॉस हारकर विदेशी धरती पर 5 टेस्ट मैच जीते हैं. इसके साथ ही, विराट कोहली लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी के बाद टेस्ट मैच जीतने वाले तीसरे कप्तान बनें हैं.

Share Now

\