IND vs ENG 4th Test: चौथे टेस्ट से बाहर हो सकता है इंग्लैंड का ये दिग्गज खिलाड़ी, टीम इंडिया को मिल सकती हैं थोड़ी राहत
पहले तीन टेस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने काफी गेंदबाजी की हैं. एंडरसन ने 116.3 ओवर गेंदबाजी की है. रोबिंसन (116.5) ने सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा गेंदबाजी की है. दोनों गेंदबाजों ने तीनों टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की और टीम इंडिया के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया.
मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच चौथा टेस्ट लंदन (London) स्थित द ओवल मैदान (The Oval Ground) में दो सितंबर से छह सितंबर के बीच खेला जाएगा. लीड्स टेस्ट (Leeds Test) में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया चौथे टेस्ट में वापसी करना चाहेगी. तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को एक पारी और 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने चौथे टेस्ट मैच में बदलाव के संकेत दिए हैं. चौथे टेस्ट में टीम में बड़ा बदलाव किया जा सकता है. ENG vs IND 4th Test 2021: चौथे टेस्ट मुकाबले से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, यह दिग्गज बल्लेबाज व्यक्तिगत कारणों से हुआ बाहर
बता दें कि चौथे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने जो संकेत दिए हैं, उससे टीम इंडिया की परेशानी काफी कम हो जाएगी. इंग्लैंड की टीम गेंदबाजों में रोटेशन पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए जेम्स एंडरसन को चौथे टेस्ट में आराम देने का फैसला किया. चौथे टेस्ट में सैम करन की जगह क्रिस वोक्स को मौका दिया जा सकता है.
सिल्वरवुड ने एंडरसन और ओली रोबिंसन के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि हमें अभी काफी क्रिकेट खेलनी है. टेस्ट क्रिकेट अब पहले से तेज हो गए हैं. लगातार खेलना पड़ रहा है और ये काफी मुश्किल है. इन खिलाड़ियों ने मैच में अपना 100 प्रतिशत दिया. जब भी हम मैदान पर उतरे तो सुनिश्चित कर रहे थे कि उन पर हम ध्यान दें. मगर मैं अभी कोई फैसला या जजमेंट नहीं बना सकता. सिल्वरवुड ने बताया कि एंडरसन को चौथे टेस्ट में आराम देने के लिए राजी करना बहुत मुश्किल है.
पहले तीन टेस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने काफी गेंदबाजी की हैं. एंडरसन ने 116.3 ओवर गेंदबाजी की है. रोबिंसन (116.5) ने सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा गेंदबाजी की है. दोनों गेंदबाजों ने तीनों टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की और टीम इंडिया के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया.
तीसरे टेस्ट की पहली पारी में एंडरसन का सामना करना टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए बहुत मुश्किल हो गया था. इंग्लैंड को आगे एशेज सीरीज खेलनी है और जोफ्रा आर्चर चोट के कारण पूरे साल के लिए बाहर हो गए हैं. इस बात का ध्यान रखते हए एंडरसन को चौथे टेस्ट में आराम दिया जा सकता है. भारत और इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां व आखिरी टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जाएगा.