Ind vs Eng 4th Test 2021: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विराट कोहली का धमाका, मैदान में उतरते ही धोनी के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी की
भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में जारी चौथे टेस्ट मुकाबले में मैदान में उतरते ही टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. दरअसल कोहली भारतीय टीम की टेस्ट क्रिकेट में अगुवाई करने के मामले में पूर्वं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.
Ind vs Eng 4th Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) क्रिकेट टीम के बीच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में जारी चौथे टेस्ट मुकाबले में मैदान में उतरते ही टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. दरअसल कोहली भारतीय टीम की टेस्ट क्रिकेट में अगुवाई करने के मामले में पूर्वं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.
बता दें कि धोनी ने भारतीय टीम की 60 टेस्ट मुकाबलों में अगुवाई की है. इनमें से उन्हें 27 मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि 18 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है. इसके अलावा 15 मैच ड्रा रहे हैं. वहीं बात करें विराट कोहली के बारे में तो इंग्लैंड के खिलाफ जारी चौथा मुकाबला उनकी कप्तानी में खेला जा रहा 60वां मुकाबला है. कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया को अबतक 35 मैचों में जीत और 14 मैचों में हार झेलनी पड़ी है. इसके अलावा 10 मैच ड्रा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 4th Test 2021: जो रूट ने जीता टॉस, लिया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
इन खिलाड़ियों के अलावा सौरव गांगुली (49), मोहम्मद अजहरुद्दीन (47), सुनील गावस्कर (47), मंसूर अली खान पटौदी (40), कपिल देव (34), राहुल द्रविड़ (25), सचिन तेंदुलकर (25), बिशन सिंह बेदी (22), अजीत वाडेकर (16), लाला अमरनाथ (15), विजय हजारे (14), अनिल कुंबले (14), नरी कांट्रेक्टर (12), दिलीप वेंगसरकर (10), पॉली उम्रीगर (8), वीनू मांकड़ (6), अजिंक्य रहाणे (5), गुलाबराय रामचंद (5), श्रीनिवासाराघवान वेंकटराघवन (5), दत्ता गायकवाड (4), सी. के. नायडू (4), वीरेंद्र सहवाग (4), कृष्णम्माचारी श्रीकांत (4), गुलाम अहमद (3), पटौदी का नवाब (3), विजयनगरम (3), गुंडप्पा विश्वनाथ (2), हेमू अधिकारी (1), चंदू बोर्डे (1), पंकज रॉय (1) और रवि शास्त्री (1) ने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की अगुवाई की है.