Ind vs Eng 4th Test 2021: चौथे टेस्ट मैच में हो सकते हैं ये दो बड़े बदलाव, टीम इंडिया में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा एवं आखिरी मुकाबला चार मार्च से आठ मार्च के बीच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. चौथे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली कुछ बदलाव कर सकते हैं. जो इस प्रकार है-
Ind vs Eng 4th Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा एवं आखिरी मुकाबला चार मार्च से आठ मार्च के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेला जाएगा. चौथे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) कुछ बदलाव कर सकते हैं. जो इस प्रकार है-
वॉशिंगटन सुंदर की जगह कुलदीप यादव को मिल सकता है मौका:
तीसरे टेस्ट मैच में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की जगह टीम इंडिया में ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को मौका मिला था, हालांकि वो इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए और बल्लेबाजी के दौरान बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. वहीं उन्हें तीसरे टेस्ट मुकाबले में ज्यादा गेंदबाजी करने का भी मौका नहीं मिला. वहीं अहमदाबाद की पिच स्पिनरों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है. ऐसे में कप्तान विराट कोहली चौथे टेस्ट मैच में एक बार फिर कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं.
शुभमन गिल की जगह केएल राहुल की हो सकती है प्लेइंग इलेवन में वापसी:
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ अबतक कुछ खास नहीं चला है. उन्होंने अबतक इस टेस्ट श्रृंखला के कुल छह पारियों में 119 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने पिछले चार पारियों में 14, 0, 11 और 15 (नाबाद) का स्कोर किया है. ऐसे में हो सकता है कि कप्तान विराट कोहली चौथे टेस्ट मैच में गिल की जगह सीमित ओवरों के भरोसेमंद बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं.
बता दें कि दोनों टीमों के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है. मेहमान टीम इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट मैच में जहां 227 रनों से हराया था, वहीं टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए दूसरे एवं तीसरे टेस्ट मुकाबले में मेहमान टीम को शिकस्त दी. भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 317 और तीसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से शिकस्त दी है.