Ind vs Eng 4th Test Day 1: पहले दिन का खेल हुआ खत्म, विराट कोहली, जो रूट समेत कई खिलाड़ियों ने बनाए बड़े रिकॉर्ड

भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद स्थित नवनिर्मित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो चूका है. भारतीय टीम ने पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 24 रन बनाए हैं. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 34 गेंद में आठ और मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 36 गेंद में 15 रन बनाकर नाबाद हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

Ind vs Eng 4th Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नवनिर्मित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो चूका है. भारतीय टीम ने पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 24 रन बनाए हैं. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 34 गेंद में आठ और मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 36 गेंद में 15 रन बनाकर नाबाद हैं. इससे पहले इंग्लैंड की पूरी टीम पहले दिन ही 205 रनों पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए उपकप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने 55 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. मैच के दौरान कई प्रमुख रिकॉर्ड बनें जो इस प्रकार हैं-

- विराट कोहली ने आज बतौर कप्तान टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की. दोनों खिलाड़ियों ने अबतक टीम इंडिया की टेस्ट क्रिकेट में 60-60 मैचों में अगुवाई की है.

- जो रूट इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए आज बतौर कप्तान अपना 50वां टेस्ट मुकाबला खेल रहे हैं. रूट ने इस मामले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस की बराबरी की है. स्ट्रॉस ने भी इंग्लैंड क्रिकेट टीम की 50 टेस्ट मुकाबलों में अगुवाई की थी.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 4th Test Day 1: पंत ने पढ़ा जैक क्राउली का दिमाग, अगली ही गेंद पर बल्लेबाज हुआ आउट, देखें पूरे मामले का दिलचस्प वीडियो

- जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है. सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में 8586 रन बनाए हैं. वहीं रूट के नाम अब 8587 रन हो गए हैं.

- वहीं भारत के मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के रोहन कन्हाई (6227) और ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी (6235) को पीछे छोड़ दिया है. पुजारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में अब (6242) रन दर्ज है.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 4th Test Day 1: बीच मैदान में भिड़ें Ben Stokes और Virat Kohli, मैदानी अंपायरों ने सुलझाया मामला, देखें वीडियो

- अक्षर पटेल ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 20 विकेट लेने के लिए महज 174 रन खर्च किए. इसके साथ ही वह सबसे कम रन खर्च कर 20 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के रॉल मेस्सी का नाम पहले स्थान पर आता है. मेस्सी ने 167 रन देकर 20 विकेट झटके थे.

- इंग्लैंड क्रिकेट टीम के उपकप्तान बेन स्टोक्स ने आज 55 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली. बता दें कि स्टोक्स के टेस्ट क्रिकेट करियर का यह 24वां अर्धशतक है.

- विराट कोहली कप्तान के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ अपना 14वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. वह सुनील गावस्कर (14) की बराबरी के साथ इंग्लैंड के खिलाफ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक टेस्ट खेलने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 4th Test Day 1: चौथे टेस्ट मैच में भी अक्षर पटेल और अश्विन के सामने बेबस नजर आए इंग्लिश खिलाड़ी, पूरी टीम 205 रनों पर हुई ऑल आउट

बता दें कि भारत के लिए चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में आउट होने वाले एकमात्र खिलाड़ी शुभमन गिल हैं. गिल को बिना खाता खोले जेम्स एंडरसन ने एलबीडबल्यू कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.

Share Now

\