मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच तीसरा टेस्ट मैच आज से लीड्स (Leeds) स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में खेला जाएगा. लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी. इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने लीड्स टेस्ट के लिए अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन का चयन कर लिया है. IND vs ENG 3rd Test: तीसरे टेस्ट में इस दिग्गज खिलाड़ी की हो सकती हैं टीम में वापसी, कप्तान विराट कोहली ने दिया संकेत
आकाश चोपड़ा ने लॉर्ड्स टेस्ट में खेली भारतीय प्लेइंग इलेवन में कोई छोड़छाड़ नहीं किया हैं.चोपड़ा ने टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का सपोर्ट करते हुए कहा हैं कि भारतीय टीम में बदलाव की कोई गुंजाइश नहीं है. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा जबरजस्त फॉर्म में हैं. पुजारा नंबर 3 पर ठीक हैं. उन्होंने अब रन बनाए हैं, बिल्कुल शांत रहें, किसी को भी उनके बारे में बात नहीं करनी चाहिए.
चोपड़ा ने टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का भी बचाव किया और कहा कि लॉर्ड्स में अपनी अर्धशतकीय पारी खेल कर उन्होंने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया हैं. कप्तान कोहली से एक बड़ी पारी की उम्मीद हैं. रहाणे भी अब रन बना चुके हैं, उनके बारे में भी किसी को बात नहीं करनी चाहिए.
आकाश चोपड़ा ने कहा कि रविंद्र जडेजा को अब तक एक भी सफलता नहीं मिली हैं. लेकिन जडेजा ने बल्ले से रन बनाए हैं और जडेजा के विकेट न लेने के बावजूद टीम इंडिया ने 20-20 विकेट लिए हैं. इसलिए रविंद्र जडेजा के विकेट न लेने की कोई चिंता नहीं है. बता दें कि मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.
आकाश चोपड़ा के प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा.