Ind vs Eng 3rd Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में महज 112 रन पर ढेर हो गई. भारत के लिए पहली पारी में स्पिनरों ने बेहतरीन गेंदबाजी किया. अक्षर पटेल (Axar Patel) ने जहां अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 38 रन खर्च कर छह विकेट चटकाए, वहीं अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भी तीन सफलता प्राप्त की. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा अपना 100वां टेस्ट मुकाबला खेल रहे इशांत शर्मा ने एक विकेट चटकाए. बात करें डे-नाईट टेस्ट में किन तीन गेंदबाजों ने एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट चटकाए हैं तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
पैट कमिंस (Pat Cummins):
इस लिस्ट में पहला नाम ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस का आता है. कमिंस ने साल 2019 में श्रीलंका के खिलाफ ब्रिस्बेन में घातक गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में चार तथा दूसरी पारी में छह विकेट चटकाए थे. इस मुकाबले में उन्होंने कुल 62 रन खर्च करते हुए 10 विकेट हासिल किए थे.
देवेंद्र बिशू (Devendra Bishoo):
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्पिनर देवेंद्र बिशू का नाम आता है. बिशू ने साल 2016 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले गए डे-नाईट टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में दो और उसकी दूसरी पारी में आठ विकेट चटकाए थे. उन्होंने इस टेस्ट मैच में कुल 10 सफलता प्राप्त की.
जेसन होल्डर (Jason Holder):
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान जेसन होल्डर का नाम आता है. होल्डर ने साल 2018 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए डे-नाईट टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में चार और दूसरी पारी में पांच सफलता प्राप्त की थी. इसके साथ ही उन्होंने एक डे-नाईट टेस्ट मैच में 60 रन खर्च करते हुए नौ विकेट चटकाए.
बात करें जेसन होल्डर के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए अबतक 45 टेस्ट मैच खेलते हुए 79 पारियों में 32.0 की एवरेज से 2115 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम तीन शतक और नौ अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में इतने ही मुकाबलों की 77 पारियों में 116 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम सात बार पांच और तीन बार चार विकेट लेने का कारनामा है.