Ind vs Eng 3rd Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का तीसरा और चौथा मुकाबला 24 फरवरी से 28 फरवरी और चार मार्च से आठ मार्च के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नवनिर्मित मैदान सरदार पटेल गुजरात स्टेडियम (Sardar Patel Gujarat Stadium) में खेला जाएगा. आगे के दोनों मैचों के लिए दोनों टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं और तीसरे टेस्ट मैच के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही हैं. इसी बीच आईसीसी (ICC) ने इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) का एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में वह नवनिर्मित सरदार पटेल गुजरात स्टेडियम में गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें दोनों टीमें फिलहाल चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में एक एक से बराबरी पर चल रही हैं. मेहमान टीम इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट मैच में जहां 227 रनों से हराया था, वहीं टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच में पलटवार करते हुए 317 रनों से शिकस्त दी. टीम के लिए दूसरे टेस्ट मैच में अनुभवी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
How excited are you to see @jimmy9 in action with the pink ball? 🤩#INDvENG | #WTC21pic.twitter.com/c7ZPzQhO41
— ICC (@ICC) February 21, 2021
बात करें जेम्स एंडरसन के बारे में तो उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए अबतक 158 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 295 पारियों में 26.5 की एवरेज से 611 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 30 बार पांच और 27 बार चार विकेट लेने का कारनामा है. टेस्ट क्रिकेट में उंनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 42 रन खर्च कर सात विकेट है.
इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के लिए 194 वनडे मैच खेलते हुए 191 पारियों में 29.2 की एवरेज से 269 और 19 T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलते हुए 19 पारियों में 30.7 की एवरेज से 18 विकेट चटकाए हैं.