Ind vs Eng 3rd Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले गए अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) में भारतीय टीम ने मेहमान टीम इंग्लैंड को 10 विकेट से मात देते हुए चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है. इंग्लैंड द्वारा मिले 49 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 7.4 ओवर में प्राप्त कर लिया. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 25 गेंद में 25 और शुभमन गिल 21 गेंद में 15 रन बनाकर नाबाद रहे. बात करें तीसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया की जीत में क्या पांच प्रमुख कारण रहे तो वो इस प्रकार हैं-
- अहमदाबाद टेस्ट में टॉस हारने के बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया. टीम के लिए अपना महज दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे अक्षर पटेल ने दोनों पारियों में मिलाकर कुल 11 सफलता प्राप्त की. इसके अलावा अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस टेस्ट मैच में कुल सात विकेट चटकाए. भारत की जीत में गेंदबाजों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
- 'हिटमैन' रोहित शर्मा की फर्स्ट इनिंग में खेली गई 66 रनों की उम्दा अर्धशतकीय पारी के बदौलत भारत मेहमान टीम के उपर पहली पारी में बढ़त बनाने में कामयाब रहा. इसके अलावा उन्होंने दूसरी पारी में तीन चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 25 रन की बेहतरीन पारी खेली और टीम को जीत के लक्ष्य तक पहुंचाया.
- अहमदाबाद टेस्ट में अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन का जलवा रहा. दोनों खिलाड़ियों ने विपक्षी टीम के खिलाफ कुल 18 विकेट चटकाए. अक्षर और अश्विन के सामने इंग्लैंड का कोई खिलाड़ी मैदान पर पांव जमाने में नाकामयाब रहा.
- अक्षर पटेल को अपने घरेलू मैदान का बखूबी फायदा मिला और उन्होंने इस मैच में सर्वाधिक 11 विकेट चटकाए. बता दें कि पटेल का यह महज दूसरा टेस्ट मैच था उन्होंने एक अनुभवी खिलाड़ी की तरह गेंदबाजी की. तीसरा टेस्ट मैच जीतने में पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
- कहीं ना कहीं भारतीय टीम को अपने घरेलू मैदान पर भी खेलने का फायदा मिला. जहां विपक्षी खिलाड़ियों को भारतीय स्पिनरों को खेलने में नाकों चनें चबाने पड़ रहे थे, वहीं भारतीय खिलाड़ी इंग्लिश टीम के खिलाफ स्पिनरों को खेलने में उनसे अधिक सहज नजर आ रहे थे.
बता दें कि तीसरे टेस्ट मुकाबले में अक्षर पटेल (Axar Patel) को शानदार गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' दिया गया है. उन्होंने इस मुकाबले में कुल 11 सफलता प्राप्त की.